फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIPL 2020 RR vs KKR: कब-कहां और कैसे देख सकेंगे राजस्थान रॉयल्स vs कोलकाता नाइटराइडर्स मैच की ऑनलाइन Live Streaming और किस चैनल पर देखेंगे Live Telecast

IPL 2020 RR vs KKR: कब-कहां और कैसे देख सकेंगे राजस्थान रॉयल्स vs कोलकाता नाइटराइडर्स मैच की ऑनलाइन Live Streaming और किस चैनल पर देखेंगे Live Telecast

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन (IPL 2020) के 54वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम की भिड़ंत कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata knight Riders) से होगी। दोनों ही...

IPL 2020 RR vs KKR: कब-कहां और कैसे देख सकेंगे राजस्थान रॉयल्स vs कोलकाता नाइटराइडर्स मैच की ऑनलाइन Live Streaming और किस चैनल पर देखेंगे Live Telecast
Shubham Mishraलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 01 Nov 2020 02:52 PM
ऐप पर पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन (IPL 2020) के 54वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम की भिड़ंत कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata knight Riders) से होगी। दोनों ही टीमों को प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए इस मैच में जीत की दरकार है। राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपने पिछले दो मैचों में मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब जैसी टीमों को मात दी है, जबकि केकेआर को अपने आखिरी मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। 

ईशान ने बताया, कैसे मसल्स ना होने के बावजूद भी लगा पाते हैं लंबे सिक्स

लय में राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया था। स्टोक्स का फॉर्म में वापस लौटना टीम के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। बेन स्टोक्स ने पिछले दो मैचों में एक में शतक और एक में अर्धशतक लगाया है। स्टोक्स का संजू सैमसन का भी अच्छा साथ मिला है। हालांकि, कप्तान स्टीव स्मिथ की फॉर्म जरूर टीम के लिए चिंता का विषय है। गेंदबाजी में ज्रोफा आर्चर ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया है, लेकिन उनको टीम के अन्य गेंदबाजों का साथ नहीं मिला है। 

जीत की तलाश में कोलकाता की टीम

कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम को आखिरी दो मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा है। चेन्नई के खिलाफ खेले गए मैच में टीम के गेंदबाज 173 जैसे बड़े लक्ष्य का बचाव करने में नाकाम रहे थे। नीतीश राणा और शुभमन गिल ने टीम के लिए टॉप ऑर्डर में अच्छा काम किया है, लेकिन टीम का मिडिल और लोअर ऑर्डर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रहा है। गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती ने टीम को हर मुकाबले में अहम समय पर विकेट दिलाए हैं। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने पिछले मैच में जमकर रन लुटाए थे और अपने चार ओवर में बिना किसी विकेट के 54 रन दिए थे। 

जानिए कब, कहां और कैसे इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट देख सकते हैं-

 

कब और कहां खेला जाएगा यह मैच?

राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स  के बीच IPL 2020 का 54वां मैच रविवार 1 नवंबर को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है।

भारत में किस समय शुरू होगा मैच?

भारतीय समय के मुताबिक यह मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। टॉस मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले यानी शाम 7.00 बजे होगा।

लाइव टेलिकास्ट कहां देख सकेंगे?

राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मैच का लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर आप देख सकेंगे।

लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकेंगे?

इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देख सकेंगे।

हेड टू हेड

दोनों ही टीमें आईपीएल में एक दूसरे के खिलाफ अबतक 21 मैच खेल चुकी हैं, जिसमें से 11 में जीत कोलकाता नाइटराइडर्स को मिली है, जबकि 10 मैचों में राजस्थान रॉयल्स ने जीत दर्ज की है। इस सीजन खेले गए मैच में कोलकाता ने राजस्थान को हराया था। साल 2019 में दोनों टीमों के बीच दो मैच खेले गए थे और कोलकाता और राजस्थान की टीम ने एक-एक मैच में जीत हासिल की थी। साल 2018 में दोनों के बीच 3 मुकाबले हुए थे और तीनों में ही कोलकाता की टीम ने जीत हासिल की थी। 

दोनों ही टीमों के संभावित प्लेइंग XI

राजस्थान रॉयल्स का संभावित प्लेइंग XI:रॉबिन उथप्पा, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), जोस बटलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, वरुण एरोन, कार्तिक त्यागी

कोलकाता नाइराइडर्स का संभावित प्लेइंग XI: शुभमन गिल, नीतीश राणा, रिकू सिंह, इयोन मोर्गन (कप्तान), सुनील नरेन, दिनेश कार्तिक, राहुल त्रिपाठी, पैट कमिंस, लॉकी फुर्ग्यूसन, कमलेश नागरकोटी, वरुण चक्रवर्ती

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े