फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIPL 2020: कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम लिस्ट, मजबूत और कमजोर पक्ष, जानें सबकुछ

IPL 2020: कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम लिस्ट, मजबूत और कमजोर पक्ष, जानें सबकुछ

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दो खिताब अपने नाम कर चुकी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की टीम 13वें सीजन में अपने सफर का आगाज 23 सितंबर को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के साथ करेगी। केकेआर का इस सीजन...

IPL 2020: कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम लिस्ट, मजबूत और कमजोर पक्ष, जानें सबकुछ
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 23 Sep 2020 11:20 AM
ऐप पर पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दो खिताब अपने नाम कर चुकी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की टीम 13वें सीजन में अपने सफर का आगाज 23 सितंबर को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के साथ करेगी। केकेआर का इस सीजन का यह पहला मैच होगा, जबकि मुंबई इंडियंस की टीम अपना दूसरा मैच खेलेगी। केकेआर की टीम से इस बार इयोन मोर्गन, पैट कमिंस, टॉम बैंटन जैसे खिलाड़ी जुड़े हैं। केकेआर की टीम पिछले साल प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाई नहीं कर सकी थी। टीम ने 14 में से 6 मैच जीते थे, जबकि 8 में हार झेली थी। ऐसे में इस साल टीम पर दबाव होगा कि वो पिछले साल से बेहतर प्रदर्शन करे। एक नजर टीम लिस्ट पर-

खिलाड़ी का नाम देश रोल
दिनेश कार्तिक (कप्तान) भारत विकेटकीपर बल्लेबाज
इयोन मोर्गन इंग्लैंड बल्लेबाज
नीतीश राणा भारत बल्लेबाज
राहुल त्रिपाठी भारत बल्लेबाज
रिंकू सिंह भारत बल्लेबाज
शुभमन गिल भारत बल्लेबाज
सिद्धेष लाड भारत बल्लेबाज
अली खान अमेरिका गेंदबाज
कमलेश नागरकोटी भारत गेंदबाज
कुलदीप यादव भारत गेंदबाज
लॉकी फर्गुसन न्यूजीलैंड गेंदबाज
पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया गेंदबाज
प्रसिद्ध कृष्णा भारत गेंदबाज
संदीप वारियर भारत गेंदबाज
शिवम मावी भारत  गेंदबाज
वरुण चक्रवर्ती भारत गेंदबाज
आंद्रे रसेल वेस्टइंडीज ऑल-राउंडर
क्रिस ग्रीन  ऑस्ट्रेलिया ऑल-राउंडर
मनिमारन सिद्धार्थ भारत ऑल-राउंडर
सुनील नरेन वेस्टइंडीज ऑल-राउंडर
निखिल नायक भारत विकेटकीपर बल्लेबाज
टॉम बैंटन इंग्लैंड विकेटकीपर बल्लेबाज

कोलकाता नाइट राइडर्स का मजबूत पक्ष

केकेआर के लिए पिछले साल आंद्रे रसेल ने धमाकेदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 500 से ज्यादा रन बनाए थे। रसेल जबर्दस्त खिलाड़ी हैं और गेंद और बल्ले दोनों से मैच का पासा पलटने का दम रखते हैं। इसके अलावा टीम में कुलदीप यादव और सुनील नरेन के रूप में दो बेहतरीन स्पिनर हैं। टीम ने इस साल पैट कमिंस को खरीदा है, जो गेंद से तो कमाल करने में माहिर हैं, जरूरत पड़ने पर बल्ले से तेजी से रन भी बना सकते हैं। टीम के पास शुभमन गिल के रूप में जबर्दस्त बल्लेबाज हैं। कुल मिलाकर केकेआर की टीम बैलेंस्ड टीम नजर आती है। 

कोलकाता नाइट राइडर्स का कमजोर पक्ष

पिछले सीजन में कप्तान दिनेश कार्तिक और स्टार क्रिकेटर आंद्रे रसेल के बीच कुछ अनबन थी, हालांकि हाल में कार्तिक ने कहा कि दोनों के बीच कोई अनबन नहीं थी। कप्तानी ही केकेआर टीम का सबसे कमजोर पक्ष है। सुनील गावस्कर ने भी हाल में कहा है कि अगर कार्तिक कप्तान के तौर पर अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं, तो इयोन मोर्गन को केकेआर का कप्तान बनाया जा सकता है। 

कोलकाता नाइट राइडर्स सपोर्ट स्टाफ

हेड कोचः ब्रेंडन मैक्कलम
असिस्टेंट कोचः अभिषेक नायर
बॉलिंग कोचः काइल मिल्स
मेंटरः डेविड हस्सी
असिस्टेंट बॉलिंग कोचः ओमकार साल्वी
फील्डिंग कोचः जेम्स फोस्टर
स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोचः क्रिस डोनाल्ड्सन

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें