फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIPL 2020 KKR vs RCB: पैट कमिंस और आंद्रे रसेल के खिलाफ इस वजह से इतने रन बटोरते हैं डिविलियर्स, खुद बताया राज

IPL 2020 KKR vs RCB: पैट कमिंस और आंद्रे रसेल के खिलाफ इस वजह से इतने रन बटोरते हैं डिविलियर्स, खुद बताया राज

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन(IPL 2020) के 28वें मैच  में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB,आरसीबी)  की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कोलकाता नााइटराइडर्स...

IPL 2020 KKR vs RCB: पैट कमिंस और आंद्रे रसेल के खिलाफ इस वजह से इतने रन बटोरते हैं डिविलियर्स, खुद बताया राज
एजेंसी,नई दिल्लीTue, 13 Oct 2020 05:14 PM
ऐप पर पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन(IPL 2020) के 28वें मैच  में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB,आरसीबी)  की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कोलकाता नााइटराइडर्स (KKR,केकेआर) की टीम को 82 रनों से हराया। टीम इस जीत के हीरो रहे एबी डिविलियर्स, जिन्होंने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों में 73 रनों की विस्फोटक पारी खेली। एबीडी की इस पारी की बदौलत आरसीबी 20 ओवर में 194 रन बनाने में कामयाब रही, जिसका पीछा करते हुए केकेआर की टीम 112 रन ही बना सकी। डिविलियर्स केकेआर के खिलाफ मिली जीत मे अपना योगदान देने से काफी खुश हैं और उन्होंने बताया है कि पैट कमिंस और रसेल जैसे खतरनाक गेंदबाजों के खिलाफ वो किस तरह खेलते हैं। 

केकेआर की टीम पर बेहतरीन जीत के बाद डिविलियर्स ने कहा, 'मैं अपने प्रदर्शन से बेहद खुश हो पिछले मैच में मैं जीरो पर आउट हो गया था और मुझे इसका काफी अफसोस भी हुआ था। टीम की जीत में योगदान देकर काफी खुश हो। मैं सच कहूं तो काफी सरप्राइज था, क्योंकि हमारा स्कोर 140-150 के बीच जाता दिख रहा था और मैं चाहता था कि टीम को 160-165 तक के टोटल तक पहुंचा पाओ, लेकिन हमने आखिर में 195 रनों का लक्ष्य रखा।'

केकेआर के तेज गेंदबाज पैट कमिंस और आंद्रे रसेल पर बड़े शॉट्स लगाने और उनको खेलने के सवाल पर डिविलियर्स ने कहा, 'पैट कमिंस और रसेल के खिलाफ आपको काफी एनर्जी के साथ खेलने पड़ता है और अपनी लय को लगातार बरकरार रखना पड़ता है। मेरा मानना है कि टीम मैं आत्मविश्वास है। मैंने खुद की फॉर्म को वापिस पाने के लिए काफी मेहनत की है और मैं टीम के लिए अपना बेस्ट देना चाहता हूं।'

डिविलियर्स ने शारजाह में हुए केकेआर के खिलाफ मैच में गेंदबाजों की जमकर पिटाई की थी, उन्होंने कमिंस और रसेल जैसे गेंदबाजों को भी बड़े-बड़े शॉट्स लगाए थे। डीविलियर्स आईपीएल 2020 में अबतक खेले 7 मैचों में 185.36 के स्ट्राइक रेट से 228 रन बना चुके हैं, इस दौरान उन्होंने तीन हाफसेंचुरी भी लगाई है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें