फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIPL 2020 KKR vs MI: इयोन मोर्गन को टूर्नामेंट के बीच में कप्तान बनाए जाने पर भड़के गौतम गंभीर, कहा- नहीं बदल पाएंगे कुछ

IPL 2020 KKR vs MI: इयोन मोर्गन को टूर्नामेंट के बीच में कप्तान बनाए जाने पर भड़के गौतम गंभीर, कहा- नहीं बदल पाएंगे कुछ

इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइटरडर्स की टीम का अबतक का प्रदर्शन मिलाजुला रहा है। टीम ने इस सीजन खेले 8 मैचों में से 4 में जीत दर्ज की है, जबकि इतने ही मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।...

IPL 2020 KKR vs MI: इयोन मोर्गन को टूर्नामेंट के बीच में कप्तान बनाए जाने पर भड़के गौतम गंभीर, कहा- नहीं बदल पाएंगे कुछ
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 17 Oct 2020 04:02 PM
ऐप पर पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइटरडर्स की टीम का अबतक का प्रदर्शन मिलाजुला रहा है। टीम ने इस सीजन खेले 8 मैचों में से 4 में जीत दर्ज की है, जबकि इतने ही मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। मुंबई के खिलाफ खेले गए मैच से पहले केकेआर के फैन्स को उस समय बड़ा झटका लगा था, जब 2 साल से टीम की कप्तानी कर रहे दिनेश कार्तिक ने बीच टूर्नामेंट में कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया। कार्तिक की जगह इयोन मोर्गन को बाकी सीजन के लिए टीम का नया कप्तान बनाया गया है। इसी बीच, केकेआर को दो बार आईपीएल का खिताब जिताने वाले गौतम गंभीर ने मोर्गन को कप्तान बनाए जाने पर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि वो इस सीजन ज्यादा कुछ बदल नहीं पाएंगे। 

गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो में कहा, 'क्रिकेट में रिलेशनशिप नहीं आपका प्रदर्शन काफी मैटर करता है और अगर सच कहूं तो मुझे नहीं लगता कि मोर्गन ज्यादा कुछ बदल पाएंगे। वो काफी कुछ बदल सकते थे, अगर उन्होंने टीम की कप्तानी टूर्नामेंट के शुरुआत से की होती। कोई भी टूर्नामेंट के बीच में ज्यादा कुछ नहीं बदल सकता है। यह अच्छी बात है कि कप्तान और कोच के बीच में अच्छे संबंध है।'

दिनेश कार्तिक के कप्तानी छोड़ने पर आकाश चोपड़ा ने दिया बड़ा बयान

गंभीर ने दिनेश कार्तिक के बीच टूर्नामेंट में कप्तानी छोड़ने पर कहा, 'मैं काफी सरप्राइज हूं, वो पिछले 2 साल से टीम की कप्तानाी कर रहे हैं और उनको ऐसे बीच टूर्नामेंट में कप्तानी नहीं छोड़नी चाहिए थी। केकेआर की टीम इस सीजन भी कोई बुरी स्थिती में नहीं है कि किसी को कप्तानी छोड़नी पड़ जाए, बिल्कुल मैं काफी सरप्राइज हूं।' उन्होंने आगे कहा, 'अगर केकेआर की टीम को बदलाव करना ही था, तो उन्हें टूर्नामेंट के शुरुआत में ही कप्तानी मोर्गन को सौंप देनी चाहिए थी। अगर आप इस बार को बहुत ज्यादा बातचीत कर रहे हैं कि आपकी टीम में एक विश्व विजेता कप्तान है तो आप दिनेश कार्तिक जैसे खिलाड़ी पर अधिक प्रेशर डाल रहे हैं आपको शुरुआत में ही कप्तानी मोर्गन को दे देनी चाहिए थी, कार्तिक के ऊपर इतना दबाव बनाने का क्या मतलब है?'

कोलकाता की होगी हैदराबाद से भिड़ंत, जानें क्या हो सकती है प्लेइंग XI

गंभीर ने मैनेजमेंट पर सवाल उठाते हुए कहा, 'मेरा पॉइंट सिर्फ इतना है यह सुनने में काफी अच्छा लगता है जब कोई कहता है कि वो अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करना चाहता है, लेकिन सच तो यह है कि आपको मैनेजमेंट की तरफ से इशारों में पता लगने लगता है कि वो आपके प्रदर्शन से खुश हैं या नहीं, यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है।'
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें