फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIPL 2020 KKR vs KXIP: आंद्रे रसेल के चोट पर दिनेश कार्तिक ने दिया अपडेट, जानें कब हो सकती है स्टार ऑल-राउंडर की वापसी

IPL 2020 KKR vs KXIP: आंद्रे रसेल के चोट पर दिनेश कार्तिक ने दिया अपडेट, जानें कब हो सकती है स्टार ऑल-राउंडर की वापसी

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन के 24वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders, KKR) ने किंग्स इलेवन पंजाब ( Kings XI Punjab, KXIP) के हाथों से जीत को छीनते...

IPL 2020 KKR vs KXIP: आंद्रे रसेल के चोट पर दिनेश कार्तिक ने दिया अपडेट, जानें कब हो सकती है स्टार ऑल-राउंडर की वापसी
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 11 Oct 2020 10:54 AM
ऐप पर पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन के 24वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders, KKR) ने किंग्स इलेवन पंजाब ( Kings XI Punjab, KXIP) के हाथों से जीत को छीनते हुए दो रन से शानदार जीत दर्ज की। केकेआर की इस जीत में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और सुनील नरेन ने काफी अहम रोल अदा किया और आखिरी के ओवरों में पंजाब के बल्लेबाजों को रन बनाने का मौका नहीं दिया। आंद्रे रसेल इस मैच में बल्लेबाजी में फ्लॉप रहे और फील्डिंग के दौरान चोटिल भी हो गए। मैच के बाद कप्तान दिनेश कार्तिक ने उनकी चोट को लेकर अपडेट दिया है।

RCB ने CSK के खिलाफ किया कुछ ऐसा, जो पहले कभी नहीं कर सका था

दरअसल, यह घटना पारी के दूसरे ओवर में हुई, जब प्रसिद्ध कृष्ण की गेंद को केएल राहुल ने हवा में खेला, गेंद लॉन्ग ऑन पर फील्डिंग कर रहे आंद्रे रसेल की तरफ गई, लेकिन रसेल इस कैच को पकड़ने में नाकाम रहे और डाइव मारकर चौका बचाने के चक्कर में चोट खा बैठे। इसके बाद रसेल को मैदान से बाहर जाना पड़ा और उनकी जगह फील्डिंग करने क्रिस ग्रीन मैदान पर उतरे। रसेल 11वें ओवर में एक बार फिर मैदान पर लौटे, लेकिन थोड़े ही समय के बाद वो वापस मैदान के बाहर चले गए। मैच खत्म होने के बाद दिनेश कार्तिक ने रसेल की चोट के बारे में पूछे जाने पर कहा, 'रसेल को चोट लगना काफी मुश्किल भरा है, वह एक स्पेशल खिलाड़ी और एक स्पेशल शख्स हैं। हमको जा कर देखना होगा कि उनकी चोट कितनी गंभीर है।'

आरसीबी के खिलाफ हार के बाद सीएसके कप्तान धोनी ने पूरी टीम को लताड़ा

दिनेश कार्तिक ने अपने गेंदबाजों की भी जमकर तारीफ की, जिन्होंने केकेआर को इस सीजन की चौथी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। कार्तिक ने प्रसिद्ध कृष्णा और नरेन की तारीफ करते हुए कहा, 'प्रसिद्ध खास हैं, उन्होंने जिस तरह से दूसरे स्पेल में आकर शानदार गेंदबाजी की, वह उनकी काबिलयत को दिखाता है। सुनील हमारे लिए पहले भी काफी बार ऐसा कर चुके हैं, वह बेहद शांत हैं और टीम के लिए किसी ना किसी तरह से योगदान देते रहते हैं।' किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मिली जीत के बाद केकेआर की टीम प्वॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है और उनका अगला मुकाबला 12 अक्टूबर (सोमवार) को शारजाह में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें