आबुधाबी के मैदान पर खेले आईपीएल (IPL 2020) के 42वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR, केकेआर) की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 59 रनों से हराया। केकआर की इस जीत के हीरो रहे वरुण चक्रवर्ती, जिन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 20 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। वरुण के इस दमदार प्रदर्शन के लिए उनको मैन ऑफ द मैच चुना गया। केकेआर के इस स्पिन गेंदबाज ने अपनी इस परफॉर्मेंस का श्रेय कई लोगों को दिया, इसके साथ ही उन्होंने बताया कि क्यों 2015 में उन्होंने आर्किटेक्ट छोड़कर क्रिकेट में आने का प्लान बनाया।
IPL 2020 SRH vs KXIP: हार के बावजूद इस वजह से खुश नजर आए कप्तान डेविड वॉर्नर
वरुण चक्रवर्ती ने मैच के बाद कहा, 'मैंने श्रेयस अय्यर के विकेट को काफी एन्जॉय किया, मुझे बताया गया था कि मुझे छोटे एंड से गेंदबाजी करनी है, तो मुझे गेंद को विकेट टू विकेट करना जरूरी था। मैं अपनी मां हेमा मलिनी, पिता वरुण चक्रवर्ती और अपनी मंगेतर नेहा को धन्यवाद कहना चाहता हूं। मैंने अपनी स्पिन गेंदबाजी की शुरुआत साल 2018 से ही की थी, उसी समय मुझे टीनपीएल में ब्रेक मिला, काफी उतार-चढ़ाव आए। पिछले साल मुझे ज्यादा मौके नहीं मिले और मैं चोटिल भी हो गया, मैं इस साल कमबैक करके काफी खुश हूं। मैं बहुत मेहनत कर रहा हूं, लेकिन मेरे आसपास मौजूद लोगों की वजह से ही मुझे यह मोटिवेशन मिलता है। साल 2015 के आसपास, जब मैं ज्यादा पैसा नहीं कमा पा रहा था, मैं उस समय फ्रीलांसिंग कर रहा था और अपनी जरूरतों को पूरा नहीं कर पा रहा था। तब मैंने सोचा कि मुझे कुछ अलग करना चाहिए, यह वही समय था जब मैंने क्रिकेट की तरफ रुख किया। मैं अभी भी पहले की तरह आर्किटेक्ट करता हूं।'
गेंदबाजों के दम पर पंजाब को मिली करीबी जीत, हैदराबाद को 12 रन से
गौरतलब है कि वरुण चक्रवर्ती पहले एक आर्किटेक्ट की नौकरी किया करते थे और उन्होंने इसकी पढ़ाई भी की थी, लेकिन क्रिकेट के प्रति पैशन होने के चलते उन्होंने अपनी नौकरी को छोड़कर क्रिकेट पर फोकस करना स्टार्ट किया। वरुण की मेहनत रंग लाई और साल 2018 में उनकी किस्मत पलटी, जब किंग्स इलेवन पंजाब ने उनको 8.4 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया, उस सीजन वरुण को ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला और वो अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे, लेकिन वरुण ने इस साल केकेआर की तरफ से खेलते हुए हर किसी को प्रभावित किया है। वो आईपीएल 2020 में खेले 10 मैचों में 12 विकेट निकाल चुके हैं और उनका इकॉनमी भी महज 7.05 का रहा है।