फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIPL 2020: दिनेश कार्तिक के जिस प्लान से केकेआर ने सीएसके को हराया, ब्रेट ली ने दी सलाह- दोबारा ऐसा मत करना

IPL 2020: दिनेश कार्तिक के जिस प्लान से केकेआर ने सीएसके को हराया, ब्रेट ली ने दी सलाह- दोबारा ऐसा मत करना

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन (IPL 2020) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR, Kolkata Kinght Riders) का प्रदर्शन अभी तक मिलाजुला रहा है। टीम ने पांच में से तीन मैचों में जीत...

IPL 2020: दिनेश कार्तिक के जिस प्लान से केकेआर ने सीएसके को हराया, ब्रेट ली ने दी सलाह- दोबारा ऐसा मत करना
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 10 Oct 2020 08:57 AM
ऐप पर पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन (IPL 2020) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR, Kolkata Kinght Riders) का प्रदर्शन अभी तक मिलाजुला रहा है। टीम ने पांच में से तीन मैचों में जीत दर्ज की, जबकि दो बार हार का सामना करना पड़ा है। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK, Chennai Super Kings) के खिलाफ केकेआर ने 10 रनों से जीत दर्ज की थी, जिसके बाद कप्तान दिनेश कार्तिक ने सुनील नरेन को टीम का अहम खिलाड़ी कहा था। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रेट ली की राय इससे बिल्कुल अलग है।

IPL 2020 Point Table: दिल्ली कैपिटल्स फिर टॉप पर, RR की हालत खस्ता

सीएसके के खिलाफ आखिरी के ओवरों में सुनील नरेन और आंद्रे रसेल की शानदार गेंदबाजी की, जिसके दम पर केकेआर ने रोमांचक मुकाबले को 10 रनों से जीता। इस मुकाबले में कप्तान दिनेश कार्तिक ने सुनील नरेन का इस्तेमाल 11वें ओवर से किया था और महेंद्र सिंह धोनी की टीम के खिलाफ यह रणनीति कारगर भी साबित हुई थी। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली केकेआर की इस रणनीती से नाखुश दिखाई दिए हैं और उन्होंने नरेन को आखिरी के ओवरों में इस्तेमाल ना करने की सलाह दी है। केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने इस मुकाबले में अपनी रणनीती में बदलाव किया था, जिसका उनको शानदार नतीजा भी मिला था।

धोनी के बेटी जीवा पर भद्दे कमेंट्स, भड़के इरफान पठान ने किया यह ट्वीट

कार्तिक ने स्पिन गेंदबाज सुनील नरेन को शुरुआती 10 ओवरों में इस्तेमाल ना करते हुए, उनको 11वें ओवर से गेंदबाजी करवाई थी। नरेन ने उस मैच में बढिया गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 4 ओवरों में 31 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया था। ब्रेट ली ने मैच खत्म होने के बाद स्टार स्पोर्ट्स शो में कहा, 'केकेआर को भले ही इस रणनीती से सीएसके के खिलाफ जीत मिल गई हो, लेकिन मेरे मानना है कि सीएसके ने इस मुकाबले को खुद गंवाया है। मुझे नहीं लगता कि सुनील नरेन को आखिरी के ओवरों में इस्तेमाल करना कोई बढ़िया रणनीति है, सीएसके के खिलाफ भले ही केकेआर को जीत मिल गई हो, लेकिन बाकी टीमों के खिलाफ इस योजना को मैं सही नहीं मानता हूं।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें