IPL 2020: किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने कहा- हेड कोच अनिल कुंबले के साथ मैदान के बाहर भी मेरा रिश्ता काफी अच्छा है
किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल को उम्मीद है कि हेड कोच अनिल कुंबले इस इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में ज्यादातर रणनीतियां बनाएंगे, जिससे उन्हें कप्तानी का डेब्यू करने में काफी मदद मिलेगी।...

किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल को उम्मीद है कि हेड कोच अनिल कुंबले इस इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में ज्यादातर रणनीतियां बनाएंगे, जिससे उन्हें कप्तानी का डेब्यू करने में काफी मदद मिलेगी। राहुल को इस सीजन के लिए किंग्स इलेवन पंजाब ने कप्तान चुना है। बाकी सात टीमों की तरह किंग्स इलेवन पंजाब की टीम भी यूएई पहुंच चुकी है और फिलहाल 6 दिन के आइसोलेशन में है। टीम में कप्तान राहुल, मयंक अग्रवाल और करुण नायर के रूप में कर्नाटक के बड़े खिलाड़ी हैं, जबकि कुंबले भी कर्नाटक के हैं।
राहुल ने कहा, 'अनिल भाई जैसे व्यक्ति के मौजूद रहने से इस सीजन में मुझे काफी मदद मिलेगी। एक ही राज्य से होने के कारण मैदान के बाहर मेरे उनके साथ काफी अच्छे रिश्ते हैं।' उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है वो कप्तान के रूप में मेरे लिए चीजें काफी आसान कर देंगे। मुझे पता है कि वो ज्यादातर रणनीति बनाएंगे और मुझे सिर्फ मैदान पर उतरकर प्लान को अमलीजामा पहनाना होगा।' राहुल पिछले दो सीजन से काफी अच्छी फॉर्म में हैं और इस दौरान उन्होंने क्रिस गेल के साथ बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल 2018 और 2019 में क्रम से 659 और 593 रन बनाए। ग्लेन मैक्सवेल की वापसी से किंग्स इलेवन पंजाब का मिडिल ऑर्डर मजबूत हुआ है और कप्तान ने टीम में उनके महत्व पर जोर दिया।
IPL 2020: बीवी के साथ वर्कआउट करते दिखे रोहित शर्मा, चहल ने किया TROLL
'मैक्सवेल के आने से मिडिल ऑर्डर होगा मजबूत'
उन्होंने कहा, 'मैक्सवेल पहले भी किंग्स इलेवन का हिस्सा रहे हैं और टीम के साथ सफल रहे। नीलामी में जाते हुए हमें साफ थे कि हमें वो टीम में चाहिए। किसी निश्चित दिन वो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त करने की क्षमता रखते हैं और पिछले कुछ सीजन में हमने महसूस किया कि हमारे मिडिल ऑर्डर में प्रभाव छोड़ने वाले ऐसे खिलाड़ी की कमी है।' राहुल और गेल की मौजूदगी में किंग्स इलेवन के पास आईपीएल की सबसे आक्रामक सलामी जोड़ी में से एक है। कप्तान को उम्मीद है कि वेस्टइंडीज का यह स्टार बल्लेबाज टीम को मैच जिताता रहेगा।
मैच के दौरान बाहर बैठे उबासी लेते दिखे सरफराज, फिर हुए जमकर ट्रोल
'गेल मैच विनर साबित हो सकते हैं'
उन्होंने कहा, 'मैं उसके साथ कई साल खेला हूं और उनके साथ काफी अच्छी दोस्ती है। टीम में उनके जैसे खिलाड़ी का होना शानदार है। वो हमारे कोर ग्रुप का हिस्सा हैं और उनके अनुभव को देखते हुए वो हमें काफी मैच जिता सकते हैं।' किंग्स इलेवन पंजाब की टीम अब भी आईपीएल खिताब नहीं जीत पाई है। टीम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2014 में रहा था जब टीम फाइनल में पहुंची थी।