फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIPL 2020: जिम्मी नीशम ने किया आकाश चोपड़ा को ट्रोल, तो पूर्व क्रिकेटर ने ऐसे की बोलती बंद

IPL 2020: जिम्मी नीशम ने किया आकाश चोपड़ा को ट्रोल, तो पूर्व क्रिकेटर ने ऐसे की बोलती बंद

न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जिम्मी नीशम ने भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा की उन बातों पर जवाब दिया है जिसमें आकाश ने उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब टीम में जगह मिलने पर सवाल उठाया था। नीशम ने...

IPL 2020: जिम्मी नीशम ने किया आकाश चोपड़ा को ट्रोल, तो पूर्व क्रिकेटर ने ऐसे की बोलती बंद
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 03 Oct 2020 02:51 PM
ऐप पर पढ़ें

न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जिम्मी नीशम ने भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा की उन बातों पर जवाब दिया है जिसमें आकाश ने उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब टीम में जगह मिलने पर सवाल उठाया था। नीशम ने इस साल पंजाब की ओर से पहला मैच राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेला था और इसके बाद 1 अक्टूबर को मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मैच में भी उन्हें जगह मिली। इन दोनों मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा। इन दोनों मैचों में नीशम ने टोटल आठ रन बनाए जबकि गेंदबाजी करते हुए आठ ओवरों में 92 रन खर्च दिए। आकाश ने मुजीब उर रहमान की जगह जिम्मी नीशम को जगह मिलने पर पंजाब की टीम पर सवाल उठाए। इस पर पलटवार करते हुए नीशम ने आकाश के टी-20 क्रिकेट में प्रदर्शन को लेकर उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की लेकिन आकाश ने एक बार फिर अपने जवाब से उनकी बोलती बंद कर दी। 

आकाश ने अपने करियर में अब तक 21 टी-20 खेले हैं जिसमें उन्होंने 18.55 की औसत से 334 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 90 से थोड़ा ज्यादा है। इस प्रदर्शन पर नीशम ने आकाश को ट्रोल करते हुए कहा कि, '18.5 की एवरेज और 90 की स्ट्राइक रेट से ज्यादा मैच नहीं जीत सकते।'

इस पर आकाश ने नीशम को जबरदस्त तरीके से जवाब दिया। उन्होंने लिखा, 'सही कहा मेरे दोस्त। इसलिए मुझे अपनी टीम में कोई नहीं लेता। मुझे कुछ और करने के ही पैसे मिलते हैं। मुझे इस बात की खुशी है कि तुम्हें मेरी ऑब्जर्वेशन से कोई दिक्कत नहीं हैं बल्कि मेरे आंकड़ों से है। आगे के आईपीएल के लिए अच्छा करो।'

धोनी का नाम लिए बिना इरफान पठान ने ऐसे साधा निशाना, फैन्स भी भड़क उठे

इससे पहले आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच हुए मुकाबले पर अपनी राय जारी की। यहां आकाश ने बताया कि किंग्स इलेवन पंजाब ने गलत प्लेइंग इलेवन का चयन किया है विशेषकर मुजीब उर रहमान को अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल न करके। उन्होंने कहा कि, पहली बात यह है कि किंग्स इलेवन पंजाब सही नहीं खेल रही है। ईमानदारी से, वे दुनिया की एकमात्र टीम हैं जहां मुजीब टीम में होने के बाद प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पा रहे हैं। यहां उन्होंने जेम्स नीशम के चयन पर सवाल उठाया और कहा कि कीवी ऑलराउंडर किसी भी डिपार्टमेंट में गेम-चेंजर नहीं है।

उन्होंने कहा कि पंजाब एक ऐसे विदेशी तेज गेंदबाज जेम्स नीशम को खिलाते हैं जो न तो पावरप्ले में गेंदबाजी करता है और न ही डेथ ओवरों में। वह न तो शानदार फिनिशर है और न ही कोई बड़ा बल्लेबाज जो टॉप चार या पांच में बल्लेबाजी करता है। तो किंग्स इलेवन उसे क्यों खिला रही है? नीशम के लिए उन्होंने कहा कि वो एक खिलाड़ी की भूमिका निभा रहे हैं जो वास्तव में मैच विजेता नहीं हैं।

IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स के लिए 'गुड न्यूज', आज रात UAE पहुंच जाएंगे बेन स्टोक्स

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें