फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटमुंबई इंडियंस या चेन्नई सुपर किंग्स, जानिए संजय मांजरेकर की नजर में कौन सी टीम है बेहतर

मुंबई इंडियंस या चेन्नई सुपर किंग्स, जानिए संजय मांजरेकर की नजर में कौन सी टीम है बेहतर

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में दो टीमों के बीच हमेशा से कांटे की टक्कर रही है। बहस इस पर भी हमेशा होती रही है कि इन दोनों में से बेहतर टीम कौन सी है। हम बात कर रहे हैं चेन्नई सुपर किंग्स...

मुंबई इंडियंस या चेन्नई सुपर किंग्स, जानिए संजय मांजरेकर की नजर में कौन सी टीम है बेहतर
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 06 Apr 2020 03:34 PM
ऐप पर पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में दो टीमों के बीच हमेशा से कांटे की टक्कर रही है। बहस इस पर भी हमेशा होती रही है कि इन दोनों में से बेहतर टीम कौन सी है। हम बात कर रहे हैं चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा समय में मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने इस पर अपनी राय दी है। उन्होंने बताया कि इन दोनों में से कौन सी टीम ज्यादा भारी रही है। कोविड-19 महामारी (कोरोना वायरस संक्रमण) के चलते दुनिया भर के स्पोर्ट्स इवेंट्स या तो रद्द कर दिए गए हैं या फिर स्थगित कर दिए गए हैं, उनमें आईपीएल भी शामिल है।

'चेन्नई सुपर किंग्स का विनिंग परसेंटेज शानदार'

आईपीएल 29 मार्च से शुरू होना था, लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते खतरे के चलते इसको 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया। मौजूदा हालात देखते हुए यह साफ है कि आईपीएल 15 अप्रैल के बाद और आगे तक स्थगित होगा। मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स में से बेहतर टीम को लेकर मांजरेकर ने स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट कनेक्टेड शो पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, 'आईपीएल के 12 साल हो चुके हैं और जब हम विनिंग परसेंटेज पर नजर डालें तो चेन्नई सुपर किंग्स का रिकॉर्ड काफी अच्छा है, लेकिन पिछले कुछ साल में मुंबई इंडियंस ने जबर्दस्त खेल दिखाया है और खिताब भी जीते हैं।'

उम्मीद से लंबा ब्रेक तेज गेंदबाजों के लिए बड़ी चुनौती: आशीष नेहरा

'पिछले कुछ समय में मुंबई इंडियंस बनी है बेहतर टीम'

मांजरेकर ने आगे कहा, 'मुंबई इंडियंस ने चार खिताब जीत लिए हैं, चेन्नई सुपर किंग्स ने तीन खिताब जीते हैं, लेकिन उन्होंने कम आईपीएल भी खेले हैं। अगर आप देखेंगे तो मुंबई इंडियंस ऐसी टीम बनकर उभरी है, जिसने चेन्नई सुपर किंग्स को चुनौती दी है, आईपीएल खिताब भी जीते हैं। अगर मुंबई इंडियंस फाइनल में पहुंचता है तो उनमें जीतने का जज्बा नजर आता है, चेन्नई सुपर किंग्स से ज्यादा। अगर आप पूरे आईपीएल को देखेंगे तो चेन्नई सुपर किंग्स पहले नंबर पर है, लेकिन पिछले कुछ समय में देखें तो मुंबई इंडियंस बेहतर टीम के तौर पर उभरी है।'

टीम इंडिया में वापसी की जल्दी में नहीं हैं विजय शंकर, जानिए क्या कहा

मुंबई इंडियंस vs चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस से दो कम सीजन खेले हैं। स्पॉट फिक्सिंग मामले में चेन्नई सुपर किंग्स टीम को दो साल का बैन झेलना पड़ा था और 2016 और 2017 सीजन में टीम हिस्सा नहीं ले सकी थी। 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स ने वापसी की और खिताब अपने नाम किया। 2019 का फाइनल मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया था, जिसे मुंबई इंडियंस ने जीता था। 12 आईपीएल सीजन के बाद मुंबई इंडियंस के खाते में चार खिताब हैं, जबकि 10 आईपीएल सीजन खेलने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने तीन खिताब जीते हैं।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें