फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIPL 2020, SRH v RR: कब-कहां और कैसे देख सकेंगे सनराइजर्स हैदराबाद vs राजस्थान रॉयल्स मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट

IPL 2020, SRH v RR: कब-कहां और कैसे देख सकेंगे सनराइजर्स हैदराबाद vs राजस्थान रॉयल्स मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट

इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) में आज पहले मुकाबले में दो ऐसी टीमों का आमना-सामना होगा जिनकी कमान दो दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के हाथ में है। रविवार के पहले मुकाबले में डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली...

IPL 2020, SRH v RR: कब-कहां और कैसे देख सकेंगे सनराइजर्स हैदराबाद vs राजस्थान रॉयल्स मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 11 Oct 2020 01:29 PM
ऐप पर पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) में आज पहले मुकाबले में दो ऐसी टीमों का आमना-सामना होगा जिनकी कमान दो दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के हाथ में है। रविवार के पहले मुकाबले में डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत की राह पर आगे बढ़ने और पिछले मुकाबले में हार झेलने वाली स्टीवन स्मिथ के नेतृत्व वाली राजस्थान की टीम वापसी के लिए उतरेगी। हैदराबाद ने पिछले मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को 69 रन से हराया था जबकि राजस्थान को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने पिछले मैच में 46 रन से हार का सामना करना पड़ा था।

हैदराबाद को पंजाब के खिलाफ बड़ी जीत हासिल हुई थी और वह अपनी लय को बरकरार रखते हुए आगे बढ़ना चाहेगा जबकि राजस्थान की टीम पिछली हार को भुलाकर वापसी करना चाहेगी। हैदराबाद की टीम छह मैचों में तीन जीत, तीन हार के साथ छह अंक लेकर प्वॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर है जबकि राजस्थान की टीम छह मुकाबलों में दो जीत और चार हार के साथ चार अंक लेकर सातवें नंबर पर है। आइए नजर डालते हैं इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट आप कहां देख पाएंगे।

IPL 2020, SRH v RR: हैदराबाद के खिलाफ राजस्थान में बेन स्टोक्स की होगी वापसी, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

कब और कहां खेला जाना है मैच?
सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच IPL 2020 का 26 मैच रविवार 11 अक्टूबर को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

किस समय शुरू होगा मैच?
भारतीय समयानुसार यह मैच दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा। टॉस मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले यानी दोपहर 3.00 बजे होगा।

लाइव टेलिकास्ट कहां देख सकते हैं?
सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच का लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर आप देख सकेंगे। 

लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी+हॉटस्टार एप पर देख पाएंगे।

CSK के खिलाफ शानदार जीत के बाद जानिए RCB कप्तान विराट ने क्या कुछ कहा

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग XI: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, स्टीव स्मिथ(कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर, वरुण एरोन, श्रेयस गोपाल, जोफ्रा आर्चर, बेन स्टोक्स, कार्तिक त्यागी।

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग XI: डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, राशिद खान, संदीप शर्मा, खलील अहमद, टी नटराजन।

IPL 2020: दिनेश कार्तिक ने आंद्रे रसेल की चोट को लेकर दिया यह अपडेट

Rajasthan Royals Squad 2020: स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन, एंड्रयू टाय, कार्तिक त्यागी, अंकित राजपूत, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, जयदेव उनाद्कट, मयंक मारकंडे, महिपाल लोमरोर, ओशाने थॉमस, रियान पराग, यशस्वी जयसवाल, अनुज रावत, आकाश सिंह, जोफ्रा आर्चर, डेविड मिलर, जोस बटवर, मनन वोहरा, शशांक सिंह, वरुण आरोन, टॉम करन, रॉबिन उथप्पा, अनिरुद्ध जोशी।

Sunrisers Hyderabad Squad 2020: डेविड वॉर्नर (कप्तान), अभिषेक शर्मा, बासिल थाम्पी, बिली स्टानलेक, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी, राशिद खान, संदीप शर्मा, जेसन होल्डर, शाहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, टी नटराजन, पृथ्वीराज यारा, विजय शंकर, ऋद्धिमान साहा, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, मिशेल मार्श, संदीप बावनका, फैबियन एलेन, अब्दुल समद, संजय यादव।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें