IPL 2020: कुंबले की अगुवाई में किंग्स इलेवन ने घोषित की सहायक सदस्य की टीम
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सत्र से पहले किंग्स इलेवन पंजाब ने शनिवार को अनिल कुंबले के नेतृत्व में सहायक सदस्यों की घोषणा की। पूर्व भारतीय कप्तान कुंबले टीम के साथ मुख्य कोच और क्रिकेट...
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सत्र से पहले किंग्स इलेवन पंजाब ने शनिवार को अनिल कुंबले के नेतृत्व में सहायक सदस्यों की घोषणा की। पूर्व भारतीय कप्तान कुंबले टीम के साथ मुख्य कोच और क्रिकेट संचालन के निदेशक के रूप में काम करेंगे। उन्हें जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेट एवं इंग्लैंड के पूर्व मुख्य कोच एंडी फ्लावर का साथ मिलेगा जो टीम के सहायक कोच है।
क्रिकेट की दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक माने जाने वाले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी जोटी रोड्स क्षेत्ररक्षण कोच है जबकि पूर्व भारतीय बल्लेबाज वसीम जाफर को बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है। चार्ल लैंगवेल्ट गेंदबाजी कोच के तौर पर टीम से जुड़ेगे। लैंगवेल्ट दक्षिण अफ्रीका और बांग्लेदेश के गेंदबाजी कोच रह चुके है।
कुंबले ने कहा कि हम जिस टीम का निर्माण करने में कामयाब रहे हैं वह बिल्कुल अभूतपूर्व है। हमारे सहयोगी स्टाफ का प्रत्येक सदस्य काफी अनुभवी है जो हमें उन लक्ष्यों तक पहुंचने में मदद करेगा जो हमने किंग्स इलेवन पंजाब के लिए निर्धारित किए हैं। फ्लावर ने कहा कि मैं किंग्स इलेवन पंजाब के सहायक कोच और अनिल कुंबले के साथ आईपीएल के इस सत्र में काम करने को लेकर उत्सुक हूं।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।