फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIPL 2020 Final: दिल्ली को मिली फाइनल में हार के बाद रणवीर सिंह ने ऐसे किया रिएक्ट, टीम के लिए लिखा यह खास मैसेज

IPL 2020 Final: दिल्ली को मिली फाइनल में हार के बाद रणवीर सिंह ने ऐसे किया रिएक्ट, टीम के लिए लिखा यह खास मैसेज

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के फाइनल मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को मुंबई इंडियंस के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही दिल्ली का पहली बार आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा...

IPL 2020 Final: दिल्ली को मिली फाइनल में हार के बाद रणवीर सिंह ने ऐसे किया रिएक्ट, टीम के लिए लिखा यह खास मैसेज
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 11 Nov 2020 02:01 PM
ऐप पर पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के फाइनल मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को मुंबई इंडियंस के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही दिल्ली का पहली बार आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा करने का सपना भी अधूरा रह गया। दुबई इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान श्रेयस अय्यर ( नॉटआउट 65) और ऋषभ पंत (56) की मदद से 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम ने रोहित शर्मा (68) और ईशान किशन (नॉटआउट 33) की दमदार पारियों के चलते इस लक्ष्य को 18.4 ओवर में ही अपने नाम कर लिया। फाइनल मैच से पहले दिल्ली को सपोर्ट करने वाले एक्टर रणवीर सिंह ने हार के बाद टीम का हौसला बढ़ाया है। 

pic credit  ranveer singh instagram

रणवीर सिंह ने मुंबई इंडियंस के हाथों दिल्ली कैपिटल्स को मिली हार के बाद अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की और लिखा, 'बहुत बढ़िया खेले दिल्ली कैपिटल्स, एक शानादर टूर्नामेंट खेला। हर तरफ चमकदार स्पार्क। गब्बर बॉसिग कर रहे थे +श्रेयस चार्ज ले रहे थे+कगीसो बस घातक थे+नॉर्टजे आगे आ रहे थे। काफी कुछ पॉजिटिव था, लेकिन अंत में मुंबई इंडियंस लाजवाब खेली। शानदार किस्त आईपीएल टी20। हर पल का आनंद लिया।' रणवीर सिंह ने फाइनल मैच से पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए पोस्ट लिखा था और टीम को सपोर्ट किया था। 

MI vs DC: पोलार्ड या डिविलियर्स ने नहीं इस युवा बल्लेबाज ने लगाए IPL 2020 में सबसे ज्यादा छक्के, देखें लिस्ट में कौन-कौन

श्रेयस अय्यर की कप्तानी में फाइनल में पहुंची दिल्ली की टीम मुंबई के मजबूत बैटिंग ऑर्डर को ध्वस्त करने में नाकाम रहे। इस पूरे सीजन अबतक खामोश रहा मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला फाइनल मैच में चला और उन्होंने 51 गेंदों में 68 रनों की पारी खेलकर मैच को एकतरफा कर दिया। इससे पहले, दिल्ली की तरफ से पंत अच्छी लय में नजर आए और उन्होंने 38 गेंदों में 56 रनों की बढ़िया पारी खेली। कप्तान श्रेयस अय्यर ने नाबाद 65 रन बनाए और टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में कामयाब रहे। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें