फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIPL 2020: दीप दासगुप्ता ने कहा- CSK में यह ऑल-राउंडर बन सकता है हरभजन सिंह का रिप्लेसमेंट

IPL 2020: दीप दासगुप्ता ने कहा- CSK में यह ऑल-राउंडर बन सकता है हरभजन सिंह का रिप्लेसमेंट

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के सीनियर ऑफ-स्पिनर हरभजन सिंह निजी कारणों के चलते टूर्नामेंट से नाम वापस ले चुके हैं। टीम इंडिया के पूर्व...

IPL 2020: दीप दासगुप्ता ने कहा- CSK में यह ऑल-राउंडर बन सकता है हरभजन सिंह का रिप्लेसमेंट
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 06 Sep 2020 01:33 PM
ऐप पर पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के सीनियर ऑफ-स्पिनर हरभजन सिंह निजी कारणों के चलते टूर्नामेंट से नाम वापस ले चुके हैं। टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दीप दासगुप्ता ने उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर एक ऑल-राउंडर का नाम सुझाया है। दासगुप्ता का मानना है कि जलज सक्सेना ऐसे क्रिकेटर हैं, जो भज्जी का अच्छा रिप्लेसमेंट साबित हो सकते हैं। सुरेश रैना पहले ही आईपीएल 2020 से अपना नाम वापस ले चुके थे और भज्जी का नाम वापस लेना सीएसके के लिए बड़ा झटका है।

'रैना भले ही शुरुआती मैच ना खेल सकें, लेकिन CSK टीम में करेंगे वापसी'

हालांकि सीएसके ने अभी तक इन दोनों क्रिकेटरों के रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की है। दीप दासगुप्ता ने कहा, 'जहां तक बात रिप्लेसमेंट की है, ज्यादा विकल्प मौजूद नहीं हैं। लेकिन मुझे लगता है कि जलज सक्सेना को जगह मिलनी चाहिए, वो अच्छा ऑल-राउंडर है, मुझे लगता है सीएसके को उन पर ध्यान देना चाहिए, वो भज्जी के रिप्लेसमेंट के तौर पर अच्छा विकल्प हैं।'

CSK की प्रैक्टिस देख राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों ने दिया ऐसा रिएक्शन

आज होगी आईपीएल 2020 के शेड्यूल की घोषणा

आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने 5 सितंबर को कहा था कि आईपीएल के शेड्यूल की घोषणा 6 सितंबर यानी कि आज की जाएगी। आईपीएल के शेड्यूल का इंतजार तमाम क्रिकेट फैन्स और फ्रेंचाइजी टीमों को है। आईपीएल का आगाज 19 सितंबर से युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) में होना है। फाइनल मैच 10 नवंबर को खेला जाना है। कोविड-19 महामारी के चलते इस बार आईपीएल यूएई में कराया जा रहा है।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें