फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIPL 2020: डीन जोन्स ने की धोनी की कप्तानी की तारीफ, बोले- क्वारांटाइन में सिखा रहे युवा खिलाड़ियों को अनुशासन 

IPL 2020: डीन जोन्स ने की धोनी की कप्तानी की तारीफ, बोले- क्वारांटाइन में सिखा रहे युवा खिलाड़ियों को अनुशासन 

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2020) का आगाज 19 सितंबर से होने जा रहा है। कोरोना वायरस की वजह से इस साल यह टूर्नामेंट भारत की बजाय यूएई में खेला जा रहा है। लीग का ओपनिंग मैच में डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई...

IPL 2020: डीन जोन्स ने की धोनी की कप्तानी की तारीफ, बोले- क्वारांटाइन में सिखा रहे युवा खिलाड़ियों को अनुशासन 
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 16 Sep 2020 07:13 PM
ऐप पर पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2020) का आगाज 19 सितंबर से होने जा रहा है। कोरोना वायरस की वजह से इस साल यह टूर्नामेंट भारत की बजाय यूएई में खेला जा रहा है। लीग का ओपनिंग मैच में डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। आईपीएल के 13वें सीजन में सबकी निगाहें चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर लगी हैं। 15 अगस्त को धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। वह पिछले 14 महीने से कोई क्रिकेट मैच नहीं खेले हैं। उनके फैन्स उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डीन जोन्स ने धोनी की कप्तानी की तारीफ की है।

डीन जोन्स ने स्टार स्पोर्ट्स के चैट शो 'क्रिकेट कनेक्टेड' में कहा, ''महेंद्र सिंह धोनी कूल कप्तान हैं। हालांकि, वह पिछले 14 महीने से क्रिकेट नहीं खेले हैं। उन्हें चेन्नई में एक कैंप में हिस्सा लिया था। क्वारंटाइन में वह युवा क्रिकेटरों को अनुशासन सिखा रहे हैं, क्योंकि इस खेल में अनुशासन की सख्त जरूरत है।''

IPL 2020: कोरोना पॉजिटिव रुतुराज गायकवाड़ अब भी क्वारंटाइन में, पहले मैच में खेलने की गुंजाइश नहीं

उन्होंने साथ ही कहा कि धोनी हमेशा उनकी टॉप पांच क्रिकेटरों की लिस्ट में रहेंगे, क्योंकि जिस तरह उन्होंने कुछ साल भारतीय टीम की कप्तानी की है, वैसा करना आसान नहीं है। उन्होंने कहा, ''कप्तान के रूप में धोनी काफी परंपरागत है। वह इस बात का इंतजार करते हैं कि विपक्षी टीम गलती करे, इसके बाद वह मैच पर झपट्टा मारते हैं। वह टॉप पांच भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में हमेशा रहेंगे।''

साथ ही डीन जोंस ने कहा है कि आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स को बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना की कमी खलेगी। रैना चेन्नई टीम के साथ संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंचे थे, लेकिन निजी कारणों का हवाला देकर दुबई से वापस स्वदेश लौट गए थे।

ENG vs AUS: मिशेल स्टार्क ने पहली दो गेंदों पर झटके 2 विकेट, लेकिन चामिंडा वास की बराबरी से चूके- VIDEO

जोन्स ने कहा, ''रैना की अनुपस्थिति सीएसके के लिए चिंता का विषय है। वह आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले टॉप 5 खिलाड़ियों में शामिल हैं। वह बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं और स्पिन गेंदबाजी को बहुत अच्छे से खेलते हैं। सीएसके के लिए यह कमजोरी हो सकती है कि उनके पास अधिकांश दाएं हाथ के खिलाड़ी हैं और ऐसे में रैना जैसे बाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज की उन्हें कमी खलेगी।''

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें