फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIPL 2020 DC vs KXIP: 'गब्बर' शिखर धवन ने रचा आईपीएल में इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

IPL 2020 DC vs KXIP: 'गब्बर' शिखर धवन ने रचा आईपीएल में इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का 13वां सीजन खेला जा रहा है और आईपीएल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, जब किसी बल्लेबाज ने लगातार दो मैचों में सेंचुरी ठोकी है। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi...

IPL 2020 DC vs KXIP: 'गब्बर' शिखर धवन ने रचा आईपीएल में इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 20 Oct 2020 09:42 PM
ऐप पर पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का 13वां सीजन खेला जा रहा है और आईपीएल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, जब किसी बल्लेबाज ने लगातार दो मैचों में सेंचुरी ठोकी है। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals, DC) के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab, KXIP) के खिलाफ नॉटआउट 106 रनों की पारी खेली। धवन ने इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings, CSK) के खिलाफ नॉटआउट 101 रनों की पारी खेली थी। धवन की जबर्दस्त बल्लेबाजी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 164 रन बनाए।

दिल्ली कैपिटल्स की ओर से धवन के अलावा और कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने 14-14 रनों की पारी खेली। धवन ने 61 गेंदों पर 12 चौके और तीन छक्कों की मदद से नॉटआउट 106 रन बनाए। इस पारी के साथ धवन ने आईपीएल में 5000 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया। आईपीएल में 5000+ रन बनाने वाले धवन महज पांचवें बल्लेबाज हैं। धवन इस पारी के साथ इस साल ऑरेंज कैप की दौड़ में भी दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। धवन ने अब 10 मैचों में 66.42 की औसत से 465 रन बना लिए हैं।

चहल ने मंगेतर धनश्री के साथ शेयर की फोटो, लेकिन ट्रोल हुए डिविलियर्स

IPL 2020: जोस बटलर ने बताया, वे किस नंबर पर बैटिंग करना पसंद करेंगे

धवन आईपीएल में सबसे ज्यादा रनों के मामले में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। धवन के खाते में अब 5044 रन हो गए हैं। इस सीजन से पहले धवन के खाते में एक भी सेंचुरी नहीं थी और अब उनके खाते में दो सेंचुरी हो गई हैं। धवन ने 169 मैचों में 35.02 की औसत और 126.70 के स्ट्राइक रेट से यह रन बनाए हैं। आईपीएल में धवन के खाते में सबसे ज्यादा चौके दर्ज हैं। धवन 575 चौके लगा चुके हैं, दूसरे नंबर पर 498 चौकों के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली हैं।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें