फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIPL 2020 DC vs CSK: दिल्ली की जीत में चमके शिखर धवन, बोले- इस वजह से मिली सफलता

IPL 2020 DC vs CSK: दिल्ली की जीत में चमके शिखर धवन, बोले- इस वजह से मिली सफलता

आईपीएल 2020 के 34वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हरा दिया। दिल्ली की इस जीत के सबसे बड़े हीरो रहे शिखर धवन, जिन्होंने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल में अपना...

IPL 2020 DC vs CSK: दिल्ली की जीत में चमके शिखर धवन, बोले- इस वजह से मिली सफलता
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 18 Oct 2020 07:56 AM
ऐप पर पढ़ें

आईपीएल 2020 के 34वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हरा दिया। दिल्ली की इस जीत के सबसे बड़े हीरो रहे शिखर धवन, जिन्होंने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल में अपना पहला शतक जड़ा। धवन ने इस मैच में 58 गेंदों में नॉआउट 101 रनों की आतिशी पारी खेली, जिसके चलते दिल्ली की टीम ने लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब रही। धवन को उनकी इस शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज धवन अपनी इस पारी से काफी खुश नजर आए और उन्होंने इस फॉर्म को जारी रखने की उम्मीद जताई। 

धवन ने मैच के बाद कहा, ' यह काफी स्पेशल था (आईपीएल की पहली सेंचुरी) पिछले 13 सालों से मैं आईपीएल खेला रहा हूं तो बिल्कुल यह काफी स्पेशल पारी थी। मैं टूर्नामेंट के शुरुआत में बॉल को अच्छा हिट कर रहा था, लेकिन अपने 20, 30 रनों को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पा रहा था और जब आप ऐसा करने लगते हैं तो आपको काफी कॉन्फिडेंस मिलता है। मैं इस फॉर्म को आगे भी जारी रखना चाहता हूं और बेहतर प्रदर्शन करना चाहता हूं। मैं खुद के माइंटसेट को पॉजिटिव रखता हूं और मैं ज्यादा सोचता नहीं हूं। हां जरूर, मेरी भी पिच को देखकर कुछ रणनीति होती है। मुझे लगता है कि मेरे अंदर हिम्मत है। आपकी फिटनेस काफी मायने रखती है और मैं खुश हूं कि कोरोना के चलते मैं खुद के रूटीन पर काफी काम कर सका हूं।'

शिखर धवन दिल्ली के लिए आईपीएल 2020 में काफी शानदार फॉर्म में दिखाई दिए हैं, उन्होंने अबतक खेले 9 मैचों में 143.03 के स्ट्राइक रेट से 359 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 2 अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली हैं। दिल्ली की टीम ने अबतक 9 मैचों में से 7 में जीत दर्ज की है और सिर्फ 2 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दिल्ली की टीम को अब एक मैच और जीतना होगा। दिल्ली कैपिटल्स की टीम की अगला मैच मंगलवार (20 अक्टूबर) को दुबई में किंग्स इलेवन पंजाब से होगा। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें