फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIPL 2020 CSK vs SRH: हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बताया किन बदलावों के कारण CSK को मिली जीत

IPL 2020 CSK vs SRH: हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बताया किन बदलावों के कारण CSK को मिली जीत

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 13वां सीजन अभी तक बहुत खास नहीं रहा है। टीम ने पहले आठ मैचों में महज तीन में जीत दर्ज की है, जबकि पांच बार उन्हें हार झेलनी पड़ी।...

IPL 2020 CSK vs SRH: हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बताया किन बदलावों के कारण CSK को मिली जीत
एजेंसी,दुबईWed, 14 Oct 2020 02:45 PM
ऐप पर पढ़ें

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 13वां सीजन अभी तक बहुत खास नहीं रहा है। टीम ने पहले आठ मैचों में महज तीन में जीत दर्ज की है, जबकि पांच बार उन्हें हार झेलनी पड़ी। सीएसके ने अपना 8वां मैच मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के खिलाफ दुबई में खेला और 20 रनों से जीत दर्ज की। इस मैच के बाद टीम के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बताया कि रणनीति बदलवा बहुत जरूरी था, क्योंकि टीम लगातार एक ही तरह से हार झेल रही थी।

IPL 2020 CSKvSRH: प्वॉइंट टेबल को लेकर CSK टीम को कप्तान धोनी की नसीहत

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत में सबसे बड़ा बदलाव सैम कुर्रन को सलामी बल्लेबाज के रूप में उतारना था और फ्लेमिंग ने कहा कि इस कदम से सीएसके की पारी को जरूरी लय मिली। कुर्रन ने 21 गेंदों पर 31 रन बनाए। फ्लेमिंग ने मैच के बाद कहा, 'हमने हर पारी में सैम को बल्लेबाजी के लिए तैयार रखा था। हमने सोचा कि पुराने ढर्रे पर चलने के बजाय हमें किसी एक को अधिक मौके देने चाहिए और इसलिए हमने सैम को टॉप ऑर्डर में भेजा।' उन्होंने कहा, 'हमने अपने बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका दिया। यह अच्छी बात है कि सैम ने पारी को शुरू में लय दी। हम कुछ हटकर करना चाहते थे क्योंकि हमने सभी मैच एक जैसी स्थिति में गंवाए थे।'

धोनी को नटराजन ने किया आउट, आर अश्विन का ट्वीट हुआ वायरल

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शनिवार को शारजाह में होने वाले मैच के बारे में फ्लेमिंग ने कहा, 'हम 'परफेक्ट' टीम नहीं बन सकते। हमें नए खिलाड़ियों को सामने लाने के तरीके ढूंढने होंगे जो कि उस दिन अंतर पैदा कर सकते हैं।' कुर्रन के पारी का आगाज करने के कारण शेन वॉटसन को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा लेकिन फ्लेमिंग ने इसे सही रणनीति बताया।  उन्होंने कहा, 'शेन बेहद अनुभवी खिलाड़ी हैं। स्विंग गेंदबाजों के सामने वह पावरप्ले के दूसरे दौर में आक्रामक रवैया अपना सकते हैं।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें