फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIPL 2020: एमएस धोनी, रोहित शर्मा से लेकर रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या तक जानें CSK और MI के स्टार क्रिकेटरों की सैलरी

IPL 2020: एमएस धोनी, रोहित शर्मा से लेकर रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या तक जानें CSK और MI के स्टार क्रिकेटरों की सैलरी

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन का आगाज 19 सितंबर को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के बीच मैच के साथ होगा। दोनों ही टीमें तैयारियों में जुटी हुई हैं। सीएसके और मुंबई इंडियंस...

IPL 2020: एमएस धोनी, रोहित शर्मा से लेकर रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या तक जानें CSK और MI के स्टार क्रिकेटरों की सैलरी
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 17 Sep 2020 09:17 PM
ऐप पर पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन का आगाज 19 सितंबर को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के बीच मैच के साथ होगा। दोनों ही टीमें तैयारियों में जुटी हुई हैं। सीएसके और मुंबई इंडियंस दोनों के पास आईपीएल के सबसे सफल कप्तान मौजूद हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने चार खिताब जीते हैं और धोनी की कप्तानी में सीएसके ने तीन खिताब जीते हैं। धोनी और रोहित दोनों ही अपनी टीम में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाली खिलाड़ी भी हैं।

सीएसके के स्टार क्रिकेटर्स की सैलरी

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में धोनी और रोहित की सैलरी 15-15 करोड़ रुपये हैं। सीएसके के रविंद्र जडेजा को 7 करोड़ रुपये, केदार जाधव को 7.8 करोड़ रुपये, ड्वेन ब्रावो को 6.4 करोड़ रुपये और शेन वॉटसन को 4 करोड़ रुपये सैलरी के तौर पर मिलते हैं। आईपीएल 2020 से नाम वापस लेने वाले रैना की सैलरी 11 करोड़ रुपये है। वहीं हरभजन सिंह की सैलरी 2 करोड़ रुपये है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज दीपक चाहर की सैलरी हालांकि काफी कम है और फिलहाल उन्हें 80 लाख रुपये मिलते हैं। कर्ण शर्मा की सैलरी थोड़ी चौंकाने वाली है और उनको सीएसके की ओर से 5 करोड़ रुपये मिलते हैं।

अर्जुन तेंदुलकर ने फ्लॉन्ट की अपनी फिट बॉडी, शेयर की हॉट सेल्फी

मुंबई इंडियंस के स्टार क्रिकेटर्स की सैलरी

मुंबई इंडियंस की ओर से पांड्या ब्रदर्स को मिलाकर करीब 20 करोड़ रुपये मिलते हैं। हार्दिक पांड्या की सैलरी 11 करोड़ रुपये है, जबकि क्रुणाल पांड्या को 8.8 करोड़ रुपये मिलते हैं। टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की सैलरी 7 करोड़ रुपये है, जबकि इशान किशन को 6.2 करोड़ रुपये मिलते हैं। कीरोन पोलार्ड, जो टीम के सबसे सफल विदेशी खिलाड़ियों में से एक हैं, उनको सैलरी के तौर पर 5.4 करोड़ रुपये मिलते हैं। वहीं टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को सैलरी के तौर पर 3.2 करोड़ रुपये मिलते हैं। 2020 आईपीएल से नाम वापस लेने वाले लसिथ मलिंगा की सैलरी 2 करोड़ रुपये है।

'धोनी अनुभवी खिलाड़ियों को कैसे संभालेंगे, यह देखना दिलचस्प होगा'

CSK Squad 2020: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), अंबाती रायुडू, केएम आसिफ, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फैफ डु प्लेसी, इमरान ताहिर, नारायण जगदीशन, कर्ण शर्मा, केदार जाधव, लुंगी एनगिडी, मिशेल सैंटनर, मोनू कुमार, मुरली विजय, रविंद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, शेन वॉटसन, शार्दुल ठाकुर, सैम करन, पीयूष चावला, जोश हेजलवुड, आर साइ किशोर।

Mumbai Indians Squad 2020: रोहित शर्मा (कप्तान), दिग्विजय देशमुख, क्विंटन डिकॉक, आदित्य तारे, सौरभ तिवारी, जसप्रीत बुमराह, धवल कुलकर्णी, नाथन कूल्टर नाइल, ट्रेंट बोल्ट, जयंत यादव, सूर्यकुमार यादव, कुणाल पांड्या, कीरन पोलार्ड, राहुल चाहर, क्रिस लिन, हार्दिक पांड्या, शेरफने रदरफोर्ड, अनमोलप्रीत सिंह, मोहसिन खान, मिशेल मैक्लिनेगन, प्रिंस बलवंत राय सिंह, अनुकूल रॉय, इशान किशन।

(खिलाड़ियों की सैलरी का डाटा विकीपीडिया से लिया गया है)
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें