फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIPL 2020 CSK vs KXIP: कब-कहां और कैसे देख सकेंगे चेन्नई सुपर किंग्स vs किंग्स इलेवन पंजाब मैच की ऑनलाइन Live Streaming और किस चैनल पर देखेंगे Live Telecast

IPL 2020 CSK vs KXIP: कब-कहां और कैसे देख सकेंगे चेन्नई सुपर किंग्स vs किंग्स इलेवन पंजाब मैच की ऑनलाइन Live Streaming और किस चैनल पर देखेंगे Live Telecast

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 53वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai super kings) की टीम का आमना-सामना किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) से होगा। चेन्नई की टीम जहां प्लेऑफ की...

IPL 2020 CSK vs KXIP: कब-कहां और कैसे देख सकेंगे चेन्नई सुपर किंग्स vs किंग्स इलेवन पंजाब  मैच की ऑनलाइन Live Streaming और किस चैनल पर देखेंगे Live Telecast
Shubham Mishraलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 01 Nov 2020 12:25 PM
ऐप पर पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 53वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai super kings) की टीम का आमना-सामना किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) से होगा। चेन्नई की टीम जहां प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी हैं, वहीं पंजाब को दौड़ में बने रहने के लिए धोनी की टीम के खिलाफ हर हाल में जीत हासिल करनी होगी। सीएसके ने अपने पिछले दोनों ही मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि केएल राहुल की कप्तानी में खेल रही पंजाब को आखिरी मैच में राजस्थान रॉयल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। 

कोलकाता के बाद पंजाब का खेल बिगाड़ना चाहेंगी चेन्नई

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने पिछले मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ बेहतरीन क्रिकेट खेली थी। आखिरी दोनों ही मैचों में टीम के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड ने चेन्नई के लिए बढ़िया पारियां खेली हैं, जबकि अंबाती रायुडू और रविंद्र जडेजा ने अपने रोल को बखूबी निभाया है। गेंदबाजी में केकेआर के खिलाफ टीम के स्पिनर और तेज गेंदबाज दोनों ही रंग में दिखाई दिए थे।

ईशान ने बताया कैसे मसल्स ना होने के बावजूद भी लगा पाते हैं लंबे सिक्स

 

पंजाब को चाहिए हर हाल में जीत

लगातार पांच मैचों में जीत दर्ज करने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब को आखिरी मैच में राजस्थान रॉयल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। टीम की बल्लेबाजी की बात करें, तो केएल राहुल और क्रिस गेल लाजवाब फॉर्म में मौजूद हैं, जबकि निकोलस पूरन ने भी जरूरत पड़ने पर बल्ले से अहम योगदान दिया है। हालांकि, राजस्थान के खिलाफ टीम की गेंदबाजी बेअसर नजर आई थी और क्रिस जोर्डन, अर्शदीप की बेन स्टोक्स ने जमकर पिटाई की थी। 

कब और कहां खेला जाएगा यह मैच?

चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच IPL 2020 का 53वां मैच रविवार 1 नवंबर को आबुधाबी के  शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है।

भारत में किस समय शुरू होगा मैच?

भारतीय समय के मुताबिक यह मैच शाम 3.30 बजे से शुरू होगा। टॉस मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले यानी शाम 3.00 बजे होगा।

लाइव टेलिकास्ट कहां देख सकेंगे?

चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच का लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर आप देख सकेंगे।

लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकेंगे?

इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देख सकेंगे।

हेड टू हेड

दोनों टीमों के बीच कुल 23 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 14 में जीत चेन्नई सुपर किंग्स को मिली है, जबकि 9 मैचों में किंग्स इलेवन पंजाब ने जीत दर्ज की है। इस सीजन खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने पंजाब को 10 विकेटों से हराया था। साल 2019 में दोनों टीमों के बीच 2 मैच खेले गए थे और चेन्नई और पंजाबा की टीम ने एक-एक मैच को अपने नाम किया था। साल 2018 में खेले गए दोनों ही मैच में जीत चेन्नई सुपर किंग्स के हाथ लगी थी। 

दोनों टीमों का संभावित प्लेइंग XI:

चेन्नई सुपर किंग्स का संभावित प्लेइंग XI: ऋतुराज गायकवाड, शेन वॉट्सन, अंबाती रायुडू, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), सैम कुर्रन, रविंद्र जडेजा, एन जगदीशन, मिचेल सैंटनर, करन शर्मा, लुंगी एंगिडी, दीपक चाहर

किंग्स इलेवन पंजाब का संभावित प्लेइंग XI: मंदीप सिंह, केएल राहुल (कप्तान), क्रिस गेल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, दीपक हुड्डा, क्रिस जोर्डन, मुरुगन अश्निन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह
 

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े