फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIPL 2020: फ्रेंचाइजी टीमों ने बिल्कुल अलग अंदाज में फैन्स को दी गणेश चतुर्थी की बधाई

IPL 2020: फ्रेंचाइजी टीमों ने बिल्कुल अलग अंदाज में फैन्स को दी गणेश चतुर्थी की बधाई

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन का आगाज 19 सितंबर से युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) में होना है। लगभग सभी फ्रेंचाइजी टीमें यूएई पहुंच चुकी है। 22 अगस्त यानी कि आज पूरे विश्व में गणेश चतुर्थी...

IPL 2020: फ्रेंचाइजी टीमों ने बिल्कुल अलग अंदाज में फैन्स को दी गणेश चतुर्थी की बधाई
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 22 Aug 2020 11:38 AM
ऐप पर पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन का आगाज 19 सितंबर से युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) में होना है। लगभग सभी फ्रेंचाइजी टीमें यूएई पहुंच चुकी है। 22 अगस्त यानी कि आज पूरे विश्व में गणेश चतुर्थी मनाया जा रहा है। भारत में इस दिन की खास अहमियत है और घर-घर में लोग बप्पा को अपने घर लेकर आते हैं और उनकी स्थापना करते हैं। कोविड-19 महामारी के चलते इस बार बड़े पंडाल नहीं लगेंगे। आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीमों ने अपने फैन्स को बहुत क्रीएटिव अंदाज में गणेश चतुर्थी की बधाई दी है। चेन्नई सुपर किंग्स से लेकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने सोशल मीडिया के जरिए फैन्स को इस खास पर्व की बधाई दी है।

इसके अलावा टीम के हेड को रवि शास्त्री, पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग समेत क्रिकेट जगत से जुड़ी तमाम दिग्गज हस्तियों ने गणेश चतुर्थी की बधाई दी है।  

Ganesh chaturthi 2020: Shubh Muhurat

पूजा का शुभ मुहर्त पूर्वाह्न 11 बजकर सात मिनट से दोपहर एक बजकर 42 मिनट तक
दूसरा शाम चार बजकर 23 मिनट से सात बजकर 22 मिनट तक
रात में नौ बजकर 12 मिनट से 11 बजकर 23 मिनट तक है।

Ganesha Visarjan मंगलवार 1 सितंबर 2020

इस समय न देखें चांद - 09:07 AM to 09:26 PM
चतुर्थी तिथि शुरू होगी - 11:02 PM 21 अगस्त को 2020

Ganesh chaturthi 2020: Puja Samgri

पान, सुपारी, लड्डू, सिंदूर, दूर्वा

Ganesh chaturthi 2020: Puja Vidhi

भगवान की पूजा करें और लाल वस्त्र चौकी पर बिछाकर स्थान दें। इसके साथ ही एक कलश में जलभरकर उसके ऊपर नारियल रखकर चौकी के पास रख दें। दोनों समय गणपति की आरती, चालीसा का पाठ करें। प्रसाद में लड्डू का वितरण करें।

Ganesh chaturthi 2020: Mantra

ऊं गं गणपतये नम: मंत्र का जाप करें। प्रसाद के रूप में मोदक और लड्डू वितरित करें।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें