फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIPL 2020 RR vs KXIP: क्या क्रिस गेल और जोस बटलर की होगी वापसी? जानिए दोनों टीमों का संभावित प्लेइंग XI

IPL 2020 RR vs KXIP: क्या क्रिस गेल और जोस बटलर की होगी वापसी? जानिए दोनों टीमों का संभावित प्लेइंग XI

किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ रविवार को होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मुकाबले में संजू सैमसन अपनी बेहतरीन फॉर्म जारी रखना चाहेंगे जबकि जोस बटलर की मौजूदगी से राजस्थान रॉयल्स की टीम को और...

IPL 2020 RR vs KXIP: क्या क्रिस गेल और जोस बटलर की होगी वापसी? जानिए दोनों टीमों का संभावित प्लेइंग XI
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 27 Sep 2020 04:58 PM
ऐप पर पढ़ें

किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ रविवार को होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मुकाबले में संजू सैमसन अपनी बेहतरीन फॉर्म जारी रखना चाहेंगे जबकि जोस बटलर की मौजूदगी से राजस्थान रॉयल्स की टीम को और मजबूती मिलेगी। युवा सैमसन ने इसी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों को धुनते हुए 32 गेंद में 74 रन की पारी के दौरान पीयूष चावला और रवींद्र जडेजा जैसे गेंदबाजों पर नौ छक्के जड़े। मनोबल बढ़ाने वाली जीत दर्ज करने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स दोनों इस विजयी लय को जारी रखना चाहेंगी। दोनों के बीच सर्वाधिक छक्के जड़ने की भी प्रतिस्पर्धा होगी।

आईपीएल 2020 का 9वां मैच RR vs KXIP: पढ़ें मैच से जुड़े सारे अपडेट्स 

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने भी इंग्लैंड में कनकशन संबंधित मुद्दों के बाद अपना पहला मैच खेलते हुए 47 गेंद में 69 रन की पारी खेली। बटलर क्वारंटाइन नियमों के कारण पहले मैच में नहीं खेल पाए थे क्योंकि वह अपने परिवार के साथ अलग से संयुक्त अरब अमीरात पहुंचे थे। किंग्स इलेवन पंजाब के लिए ऑस्ट्रेलियाई ऑस्ट्रेलियाई ग्लेन मैक्सवेल पिछले मैच में अपने पांच रन के स्कोर की भरपाई करना चाहेंगे। पंजाब टीम के कप्तान केएल राहुल ने जिस तरह से आरसीबी टीम की धुनाई करके शतक बनाया था, वो अपनी फॉर्म इस मैच में भी बरकरार करना चाहेंगे। एक नजर डालते हैं कि इस मैच में दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवन कैसा हो सकता है।

IPL 2020: पृथ्वी शॉ के आउट होने के बावजूद एमएस धोनी ने नहीं की अपील, वीडियो हुआ वायरल

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- स्टीव स्मिथ(कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, रोबिन उथप्पा, मनन वोहरा, डेविड मिलर, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, जयदेव उनादकट।

किंग्स इलेवन पंजाब की संभावित प्लेइंग XI: लोकेश राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, करुण नायर, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, सरफराज खान, जेम्स नीशम, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, शेल्डन कोटरेल, रवि बिश्नोई।

धोनी ने 39 साल की उम्र में पकड़ा 'सुपरमैन कैच', सोशल मीडिया पर वायरल

यहां देखें दोनों टीमें-

KXIP Squad 2020: केएल राहुल (कप्तान), हरप्रीत बरार, इशान पोरेल, मनदीप सिंह, जिमी नीशाम, तजिंदर सिंह, क्रिस जॉर्डन, करुण नायर, दीपक हुड्डा, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मुजीब उर रहमान, सरफराज खान, शेल्डन कोटरेल, मयंक अग्रवाल, मोहम्मद शमी, दर्शन नलकंडे, निकोलस पूरन, क्रिस गेल, मुरुगन अश्विन, जगदीश सूचित, कृष्णप्पा गौतम, हर्दुस विलजोएन, सिमरन सिंह।

Rajasthan Royals Squad 2020: स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन, एंड्रयू टाय, कार्तिक त्यागी, अंकित राजपूत, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, जयदेव उनाद्कट, मयंक मारकंडे, महिपाल लोमरोर, ओशाने थॉमस, रियान पराग, यशस्वी जयसवाल, अनुज रावत, आकाश सिंह, जोफ्रा आर्चर, डेविड मिलर, जोस बटवर, मनन वोहरा, शशांक सिंह, वरुण आरोन, टॉम करन, रॉबिन उथप्पा, अनिरुद्ध जोशी।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें