फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIPL 2020, DC vs KXIP: दूसरे मैच में इस प्लेइंग XI के साथ उतर सकती है केएल राहुल-श्रेयस अय्यर की टीम

IPL 2020, DC vs KXIP: दूसरे मैच में इस प्लेइंग XI के साथ उतर सकती है केएल राहुल-श्रेयस अय्यर की टीम

आज से इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) का आगाज हो रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले के साथ इस लीग का आयोजन यूएई में शुरू हो जाएगा। इस मैच के बाद क्रिकेट फैन्स की नजरें किंग्स...

IPL 2020, DC vs KXIP: दूसरे मैच में इस प्लेइंग XI के साथ उतर सकती है केएल राहुल-श्रेयस अय्यर की टीम
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 20 Sep 2020 06:29 PM
ऐप पर पढ़ें

आज से इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) का आगाज हो रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले के साथ इस लीग का आयोजन यूएई में शुरू हो जाएगा। इस मैच के बाद क्रिकेट फैन्स की नजरें किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाले मुकाबले पर हैं। दोनों टीमों में एक बात समान है कि दोनों अभी तक 12 सीजन में एक बार भी खिताब अपने नाम करने में सफल नहीं हो सकी हैं। जहां दिल्ली कैपिटल्स की कमान श्रेयस अय्यर के हाथों में है वहीं किंग्स इलेवन पंजाब की बागडोर युवा बल्लेबाज केएल राहुल संभालेंगे।

कोलकाता में हुई आईपीएल 2020 नीलामी में किंग्स इलेवन पंजाब ने भारी राशि खर्च की थी। उन्होंने डेविड मिलर, एंड्रू टाई, सैम कुरेन को रिलीज किया और 9 खिलाड़ियों को नीलामी में खरीदा। आईपीएल ऑक्शन 2020 में टीम ने ऑस्ट्रेलिया के बैटिंग ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा है। वहीं, अनिल कुंबले भी किंग्स इलेवन पंजाब के साथ जुड़ चुके हैं।

श्रेयश अय्यर की कप्तानी में पिछले साल प्ले ऑफ का सफर तय करने वाली दिल्ली कैपिटल्स की नज़रें इस सीजन में पहली बार खिताब जीतने पर हैं। टीम में अय्यर जैसे बेहतरीन कप्तान के अलावा पृथ्वी शॉ और ऋषभ पंत जैसे प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं। रविचंद्रन अश्विन जैसा अनुभवी गेंदबाज भी इस बार टीम में है। यही नहीं कोच रिकी पोंटिंग के पैंतरे भी टीम को नई धार देंगे। आइए नजर डालते हैं आईपीएल के दूसरे मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।

DC vs KXIP: भारत में कब-कहां और कैसे देख सकेंगे दिल्ली-पंजाब मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग XI-शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत, शिमरोन हेटमायर, एलेक्स कैरी, मार्कस स्टोइनिस, आर अश्विन, अमित मिश्रा, इशांत शर्मा, कगीसो रबाडा।

किंग्स इलेवन पंजाब का संभावित प्लेइंग XI: केएल राहुल (कप्तान), क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, ग्लेन मैक्सवेल, मनदीप सिंह, सरफराज खान, कृष्णप्पा गौतम, क्रिस जोर्डन, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान।

IPL 2020 MI v CSK: आकाश चोपड़ा ने प्रिडिक्ट किया कौन सी टीम जीतेगी मैच

यहां देखें दोनों टीमें-

Delhi Capitals Squad 2020: श्रेयस अय्यर (कप्तान), कगीसो रबाडा, मार्कस स्टोइनिस, संदीप लामिछाने, इशांत शर्मा, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, शिमरोन हेटमायर, डेनियल सैम्स, एलेक्स कैरी, मोहित शर्मा, पृथ्वी शॉ, ललित यादव, आवेश खान, अक्षर पटेल, तुषार देशपांडे, एनरिच नोर्ट्जे, ऋषभ पंत, हर्षल पटेल, कीमो पॉल, अमित मिश्रा।

KXIP Squad 2020: केएल राहुल (कप्तान), हरप्रीत बरार, इशान पोरेल, मनदीप सिंह, जिमी नीशाम, तजिंदर सिंह, क्रिस जॉर्डन, करुण नायर, दीपक हूडा, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मुजीब उर रहमान, सरफराज खान, शेल्डन कोटरेल, मयंक अग्रवाल, मोहम्मद शमी, दर्शन नलकंडे, निकोलस पूरन, क्रिस गेल, मुरुगन अश्विन, जगदीश सूचित, कृष्णप्पा गौतम, हर्दुस विलजोएन, सिमरन सिंह।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें