फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIPL 2020: RCB के खिलाफ जीतने के लिए CSK को करने होंगे बड़े बदलाव, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

IPL 2020: RCB के खिलाफ जीतने के लिए CSK को करने होंगे बड़े बदलाव, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

इंडियन प्रीमियर लीग(Indian Premier League) के 25वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai super Kings)की भिड़ंत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) से होगी। दोनों टीमों के बीच यह...

IPL 2020: RCB के खिलाफ जीतने के लिए CSK को करने होंगे बड़े बदलाव, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 10 Oct 2020 06:06 PM
ऐप पर पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग(Indian Premier League) के 25वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai super Kings)की भिड़ंत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) से होगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार (10 अक्टूबर) को खेला जाएगा।  आईपीएल 2019 में फाइनल तक का सफर तय करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस सीजन अबतक कुछ भी सही नहीं रहा है। केकेआर के खिलाफ आखिरी के ओवरों में खराब बल्लेबाजी के चलते टीम को 10 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। इसके साथ ही केदार जाधव को ब्रावो और जडेजा से ऊपर भेजने को लेकर धोनी पर भी काफी सवाल खड़े किए गए थे। कोहली की आरसीबी के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। बल्ले से लगातार नाकाम रहे केदार जाधव की जगह टीम ऋतुराज गायकवाड को जगह दे सकती है जबकि जोश हेजलवुड की भी टीम में वापसी हो सकती है। 

IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को याद दिलाया अश्विन-बटलर की मांकडिंग का किस्सा, आए मजेदार कमेंट्स

जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगी आरसीबी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को अपने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 59 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। दिल्ली के खिलाफ टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही बुरी तरह से फ्लॉप रही थी। ऐसे में चेन्नई के खिलाफ टीम जीत की पटरी पर वापिस लौटने को बेताब होगी। आरसीबी की टीम काफी हद तक अपने टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों पर निर्भर दिखाई दी है, जबकि डेथ ओवरों में टीम की गेंदबाजी इस सीजन भी टीम के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। पिछले मैच में टीम के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने 3 ओवर में बिना किसी विकेट के 48 रन लुटाए थे।

देखें UAE में बेन स्टोक्स ने कैसे बिताए क्वारंटाइन के 'मुश्किल' 6 दिन

हेड टू हेड रिकॉर्ड
इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच 25 मैच खेले गए हैं, जिनमें से 16 मुकाबलों में जीत चेन्नई के हाथ लगी है, जबकि कोहली की सेना ने 8 मुकाबलों में जीत दर्ज की है और एक मैच का बेनतीजा रहा है। 2019 में इन दोनों टीमों के बीच दो मैच खेले गए थे, जिसमें एक में जीत चेन्नई के हाथ लगी थी, वहीं एक मुकाबले को आरसीबी ने अपने नाम किया था। आईपीएल 2018 में दोनों टीमों के बीच कुल 2 मैच खेले गए थे, जिसमें दोनों ही मुकाबलों में चेन्नई की टीम ने आरसीबी को पटखनी दी थी। 

दोनों टीमों का संभावित प्लेइंग XI

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग XI: शेन वॉट्सन, फाफ डु प्लेसिस, अंबाती रायुडू, महेंद्र सिंह धोनी(कप्तान), ऋतुराज गायकवाड, रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, जोश हेजलवुड, कर्ण शर्मा, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित XI: देवदत पडीक्कल, आरोन फिंच, विराट कोहली (कप्तान), एबी डीविलियर्स, मोईन अली, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, युजवेंद चहल, नवदीप सैनी, इसुरू उडाना, मोहम्मद सिराज 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें