फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIPL 2019 के इस वीडियो में बच्चों को स्पेशल मैसेज देते नजर आए विराट कोहली

IPL 2019 के इस वीडियो में बच्चों को स्पेशल मैसेज देते नजर आए विराट कोहली

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL- 2019) अब बस कुछ ही दिन दूर रह गया है। दुनिया की इस सबसे बडी़ टी-20 लीग के विज्ञापन भी अब प्रसारित होने लगे हैं। पहले कुछ विज्ञापनों में कुछ खिलाड़ियों जैसे महेंद्र सिंह...

IPL 2019 के इस वीडियो में बच्चों को स्पेशल मैसेज देते नजर आए विराट कोहली
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 12 Mar 2019 03:20 PM
ऐप पर पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL- 2019) अब बस कुछ ही दिन दूर रह गया है। दुनिया की इस सबसे बडी़ टी-20 लीग के विज्ञापन भी अब प्रसारित होने लगे हैं। पहले कुछ विज्ञापनों में कुछ खिलाड़ियों जैसे महेंद्र सिंह धौनी, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक, रविचंद्रन अश्विन, राशिद खान और ऋषभ पंत को दिखाया गया, लेकिन अब आए नए विज्ञापन में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को युवा खिलाड़ियों को एक अहम संदेश देते दिखाया गया है। 

IPL -2019: ये हैं 10 खिलाड़ी, जिन्हें आईपीएल ने बनाया 'सुपरस्टार'

इस साल आईपीएल का मोटो है- नेम छोड़ो, गेम है ना, चलो नेम बनाते हैं। इस विज्ञापन में कोहली उन बच्चों से बातचीत कर रहे हैं, जो क्रिकेट को लेकर जुनूनी हैं। इस विज्ञापन में अधिकांश बच्चे जाने-पहचाने क्रिकेटरों की नकल करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन एक बच्चा उनसे अलग होने की बात कहता है। विराट कोहली कोहली उस बच्चे की तारीफ करते हैं, क्योंकि वह अपना नाम अपने अनुसार बनाना चाहता है। 

बता दें कि आईपीएल में विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान हैं। विराट कोहली आईपीएल में शुरू से ही आरसीबी का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने 2008 से लेकर 2018 तक 163 मैचों में 38.35 की औसत से 4948 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 34 अर्धशतक जड़े हैं। विराट ने अपने आईपीएल करियर में 178 छक्के और 434 चौके जड़े हैं। 

हालांकि, विराट कोहली अपनी टीम को अबतक आईपीएल का खिताब नहीं दिला पाए हैं। ऐसे में इस बार उनकी कोशिश अपनी टीम को पहला खिताब दिलाने की होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें