फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIPL2019: भारत में ही खेला जाएगा आईपीएल, जानिए किस तारीख से होगा शुरू

IPL2019: भारत में ही खेला जाएगा आईपीएल, जानिए किस तारीख से होगा शुरू

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन के मैच भारत में ही खेले जाएंगे। आईपीएल का आगाज 23 मार्च को होगा, हालांकि फाइनल मैच किस तारीख को खेला जाएगा, ये अभी तय नहीं किया गया है। भारतीय क्रिकेट...

IPL2019: भारत में ही खेला जाएगा आईपीएल, जानिए किस तारीख से होगा शुरू
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 08 Jan 2019 04:27 PM
ऐप पर पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन के मैच भारत में ही खेले जाएंगे। आईपीएल का आगाज 23 मार्च को होगा, हालांकि फाइनल मैच किस तारीख को खेला जाएगा, ये अभी तय नहीं किया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपनी प्रेस रिलीज में आईपीएल को लेकर ये जानकारी दी।

बीसीसीआई की प्रेस रिलीज के मुताबिक, 'स्टेट और सेंट्रल अथॉरिटी और एजेंसी से शुरुआती बातचीत के बाद ये फैसला लिया गया है। इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन के मैच भारत में ही खेले जाएंगे।' आईपीएल के मैचों की तारीख और वेन्यू इलेक्शन की डेट्स आने के बाद अनाउंस की जाएगी। इसी साल भारत में लोकसभा के चुनाव होने हैं।

टीम इंडिया की जीत पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने किया ट्वीट, जानें क्या कहा

AUSvIND: ODI सीरीज से बुमराह को आराम, जानिए कौन गेंदबाज करेगा रिप्लेस

पहले ऐसी खबरें आ रही थीं कि चुनाव के मद्देनजर आईपीएल के कुछ मैच भारत से बाहर भी खेले जा सकते हैं, लेकिन क्रिकेट फैन्स के लिए अच्छी खबर है कि आईपीएल के मैच भारत में ही खेले जाने हैं। लोकसभा के चुनाव अप्रैल-मई में होने हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें