फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटSRHvsDC: हैदराबाद-दिल्ली का मुकाबला आज, जानें प्लेइंगXI से पिच रिपोर्ट तक सबकुछ

SRHvsDC: हैदराबाद-दिल्ली का मुकाबला आज, जानें प्लेइंगXI से पिच रिपोर्ट तक सबकुछ

सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल के इस सीजन की शुरुआत दबदबे के साथ की थी। बाद में उनका अभियान थोड़ा भटक गया। मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ टीम पिछले दो मैच हार गई। उन्हें अपना अगला...

SRHvsDC: हैदराबाद-दिल्ली का मुकाबला आज, जानें प्लेइंगXI से पिच रिपोर्ट तक सबकुछ
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 14 Apr 2019 12:21 PM
ऐप पर पढ़ें

सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल के इस सीजन की शुरुआत दबदबे के साथ की थी। बाद में उनका अभियान थोड़ा भटक गया। मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ टीम पिछले दो मैच हार गई। उन्हें अपना अगला मैच रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेलना है। यह मैच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। सनराइजर्स हर हाल में जीत की राह पर लौटना चाहेगी। दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर रायल चैलेंजर्स बैंगलोर और केकेआर के खिलाफ मैच जीत हर आत्मविश्वास से भरे हैं। एक और जीत उन्हें अंक तालिका में ऊपर ले जा सकती है। 

दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी बार एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी। दोनों टीमें जब इस सीजन में पहली बार एक-दूसरे से भिड़ी थीं तो हैदराबाद ने दिल्ली को पांच विकेट से शिकस्त दी थी और अब दिल्ली की नजरें उस हार का बदला चुकता करने पर लगी हुई हैं।

CSKvsKKR: फिर आमने-सामने चेन्नई-कोलकाता, जानें प्लेइंगXI से पिच रिपोर्ट तक सबकुछ

ऐसा माना जा रहा है कि हैदराबाद के नियमित कप्तान केन विलियमसन टीम में लौट सकते हैं। विलियम्सन के लौटने से टीम की बल्लेबाजी क्रम मजबूत होगी, जो ज्यादातर जॉनी बेयरस्टो और डेविड वॉर्नर पर ही निर्भर होती है। 

जानें कब-कहां और कैसे देखें सनराइजर्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स
- चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच आईपीएल का 30वां मैच होगा।
- दोनों टीमों के बीच मैच 14 अप्रैल (रविवार) को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
- दोनों टीमों के बीच मुकाबला रात में 8 बजे से खेला जाना है। 
- भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे टॉस होगा और 8 बजे से मैच शुरू हो जाएगा।
- इस मैच लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर दिखाया जाएगा।
- आईपीएल के मैचों की हिंदी कमेंट्री के लिए मैच स्टार स्पोर्ट्स दी पर देखा जा सकता है।

मौसम का हाल
तापमान 29-33 डिग्री सेल्सियस के  बीच रहेगा। ह्यूमिडिटी बहुत ज्यादा नहीं होगा। बादल छाए रहेंगे, लेकिन इस बात की संभावना नहीं है कि बारिश से मैच में किसी तरह की बाधा पड़ेगी। 

पिछले पांच मैचों में जीत का रिकॉर्ड
सनराइजर्स हैदराबाद: हारे, हारे, जीते, जीते, जीते
दिल्ली कैपिटल्स: हारे, जीते, हारे, जीते, हारे

KKR के साथ मैच से पहले CSK के लिए बुरी खबर, ब्रावो के बाद अब ये स्टार गेंदबाज बाहर

पिच रिपोर्ट
औसत पहली पारी का स्कोरः 184, (पिछले चार आईपीएल मैचों में)
रनों का पीछा करते हुए जीत
जीती -2, हारी-2

टीम न्यूज
टिम मूडी ने इस बात की पुष्टि की है कि केन विलियम्सन और खलील अहम की टीम में वापसी होगी।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग XI- डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन, विजय शंकर, मनीष पांडे, युसूफ पठान, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, शाहबाद नदीम, खलील अहमद, संदीप शर्मा। 

RCBvsKXIP: धौनी के बाद अब IPL में विराट कोहली पर लाखों का जुर्माना, जानें वजह

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग XI- पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, कॉलिन इनग्राम, क्रिस मौरिस, अक्षर पटेल, राहुल तेवतिया, ट्रेंट बोल्ट, कगिसो रबाडा, ईशांत शर्मा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें