फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटवर्ल्ड कप खेलने जाने वाले खिलाड़ियों को रोहित-जहीर ने दी ये खास सलाह

वर्ल्ड कप खेलने जाने वाले खिलाड़ियों को रोहित-जहीर ने दी ये खास सलाह

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Shamra) और पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने क्रिकेट विश्व कप (ICC World Cup 2019) के लिए जाने वाले संभावित भारतीय खिलाड़ियों को सलाह दी है। इंडियन...

वर्ल्ड कप खेलने जाने वाले खिलाड़ियों को रोहित-जहीर ने दी ये खास सलाह
एजेंसी,मुंबईWed, 20 Mar 2019 09:08 PM
ऐप पर पढ़ें

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Shamra) और पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने क्रिकेट विश्व कप (ICC World Cup 2019) के लिए जाने वाले संभावित भारतीय खिलाड़ियों को सलाह दी है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2019) में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और जहीर खान का कहना है कि खिलाड़ी कार्यभार प्रबंधन को लेकर शरीर की सुने।

इस साल आईपीएल का आयोजन 30 मई से शुरू होने वाले विश्व कप से ठीक पहले हो रहा है और ऐसे में खिलाड़ियों के कार्यभार प्रबंधन पर काफी चर्चा हो रही है। रोहित ने कहा, ''यह हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है। हम पिछले तीन या चार साल से लगातार खेल रहे है। हमने एक के बाद एक टूर्नामेंटों में खेला है। यह खिलाड़ी पर निर्भर करता है कि इस से वह कैसे निपटता है। आपको अपने शरीर के बारे में समझना चाहिए।''

 

IPL 2019 में मोहम्मद शमी के आराम को लेकर कोच ने दिया ये बयान

रोहित शर्मा आईपीएल में मुंबई इंडियन की कमान संभालेंगे, जबकि जहीर खान टीम के क्रिकेट संचालन निदेशक की भूमिका में होंगे। भारतीय टीम के उपकप्तान ने कहा, ''हां, विश्व कप हमारी प्राथमिकता है। आईपीएल दुनिया के सबसे बड़े टूर्नामेंटों में से है। हम सब मिलकर हर चीज को ध्यान में रखकर खिलाड़ियों के कार्यभार का ध्यान रखेंगे।''

जहीर खान ने कहा कि यह खिलाड़ी पर भी निर्भर करता है कि वह अपने शरीर के बारे में सुने। उन्होंने कहा, ''मुझे हमेशा लगा है कि यह खिलाड़ी का व्यक्तिगत फैसला होगा। आपको अपने शरीर को सुनना चाहिए और उसी हिसाब से खुद को ढालना चाहिए।''

इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले भारतीय हरफनमौला हार्दिक पांड्या के कार्यभार पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा, ''हार्दिक के साथ यह समस्या पहली बार नहीं आयी है। वह इससे तीन-चार साल पहले भी झेल चुका है। वह गेंदबाजी में अपने फॉलोथ्रू पर काम कर रहा है।'' 

VIDEO: रोहित शर्मा का खुलासा, बताया IPL 2019 में इस नंबर पर करेंगे बल्लेबाजी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें