फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIPL 2019 मांकड़िंग विवाद: अश्विन को लेकर ऐसा रहा क्रिकेट जगत का रिएक्शन

IPL 2019 मांकड़िंग विवाद: अश्विन को लेकर ऐसा रहा क्रिकेट जगत का रिएक्शन

किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) द्वारा राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर को आईपीएल के मैच (IPL 2019) में मांकड़िंग करने के बाद खेलभावना को लेकर बहस शुरू हो गई है और इसमें...

IPL 2019 मांकड़िंग विवाद: अश्विन को लेकर ऐसा रहा क्रिकेट जगत का रिएक्शन
एजेंसी,नई दिल्लीTue, 26 Mar 2019 06:39 PM
ऐप पर पढ़ें

किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) द्वारा राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर को आईपीएल के मैच (IPL 2019) में मांकड़िंग करने के बाद खेलभावना को लेकर बहस शुरू हो गई है और इसमें दिग्गज क्रिकेटरों की अलग अलग राय है। अश्विन ने सोमवार को आईपीएल के मैच में दूसरे छोर पर खड़े बटलर को रन आउट किया जबकि इससे पहले उन्हें चेतावनी भी नहीं दी। रॉयल्स वह मैच 14 रन से हार गए।

'अश्विन की हरकत उनका स्तर बताती है'
राजस्थान रॉयल्स के कोच पैडी उपटन ने कहा है कि आईपीएल मैच में जोस बटलर को मांकड़िंग करके आर अश्विन ने दिखा दिया कि उनका स्तर क्या है। उपटन ने कहा, ''आर अश्विन ने यह हरकत करके बताया कि वह कैसे इंसान हैं।'' उपटन विश्व कप 2011 से पहले भारतीय टीम के मानसिक अनुकूलन कोच थे और अश्विन भी उस टीम का हिस्सा थे। उन्होंने कहा, ''मैं आईपीएल के प्रशंसकों पर छोड़ता हूं कि क्या वे इस तरह की चीजें देखना चाहते हैं। हम क्रिकेट जगत पर आर अश्विन की इस हरकत का आकलन छोड़ते हैं।''

पहले भी मांकड़िंग हो चुके हैं बटलर, जानिए किस भारतीय खिलाड़ी ने की थी शुरुआत

बता दें कि वीनू मांकड़ के नाम पर इसे मांकड़िंग कहा जाता है, क्योंकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1947 में सबसे पहले इसका इस्तेमाल किया था। इसमें गेंदबाज अगर गेंद डालने से पहले दूसरे छोर पर खड़े बल्लेबाज के क्रीज से बाहर होने पर गिल्लियां बिखेर देता है तो उसे रन आउट माना जाता है। यह खेल के नियमों के दायरे में है लेकिन इसे खेलभावना के विपरीत माना जाता है।

किसी ने किया सपोर्ट तो किसी ने की आलोचना
अश्विन का ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ियों मिशेल जॉनसन और डीन जोंस ने समर्थन किया, लेकिन राजस्थान रॉयल्स के ब्रांड दूत और महान स्पिनर शेन वॉर्न तथा इंग्लैंड के वनडे कप्तान इयोन मोर्गन ने उनकी आलोचना की। 

जॉनसन ने ट्विटर पर लिखा, ''मांकड़िंग कोई धोखेबाजी नहीं है और ना ही खेलभावना के विपरीत है। मैं अगर ऐसा करूंगा तो बल्लेबाज को चेतावनी दूंगा लेकिन बल्लेबाज को भी क्रीज के भीतर रहना चाहिए। यह टेनिस में अंडरआर्म सर्विस की तरह है।

विराट कोहली को मांकडिंग आउट करने के सवाल पर बेन स्टोक्स ने दिया ये जवाब

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डीन जोंस ने कहा, ''अश्विन को दोष मत दीजिए। यह नियमों के दायरे में है। यदि ऐसा है तो खेलभावना के विपरीत कैसे है। नियम बनाने वाले प्रशासक इसके लिए दोषी हैं।''

मोर्गन ने कहा कि अश्विन ने युवा पीढी के सामने गलत मिसाल पेश की है। उन्होंने लिखा, ''जो मैंने देखा, उस पर भरोसा नहीं हो रहा। युवा खिलाड़ियों के लिए गलत मिसाल कायम की गई। अश्विन को इस पर जरूर खेद होगा।''

इंग्लैंड के बल्लेबाज जेसन राय ने कहा, ''अश्विन यह स्तब्ध करने वाला बर्ताव था। बहुत निराशाजनक।'' इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा, ''जोस बटलर को पहले चेताया गया होता तो इसमें कोई बुराई नहीं थी। उसने ऐसा नहीं किया तो वह सरासर गलत है। देखते हैं कि अब आईपीएल में ऐसा कितनी बार होता है।''

IPL 2019 मांकड़िंग विवाद पर आलोचना झेल रहे अश्विन ने दिया ये बयान

न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर स्कॉट स्टायरिस ने कहा, ''यह बटलर या अश्विन किसी की गलती नहीं है। टीवी अंपायर ने गलती की क्योंकि यह डैड बाल होनी चाहिए थी।''

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें