फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIPL 2019 Rajasthan Royal vs Kings XI Punjab: आंकड़ों में जानें कौन है किसपर भारी 

IPL 2019 Rajasthan Royal vs Kings XI Punjab: आंकड़ों में जानें कौन है किसपर भारी 

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2019) के तीसरे दिन राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच मुकाबला जयपुर के सवाई मान सिंह...

IPL 2019 Rajasthan Royal vs Kings XI Punjab: आंकड़ों में जानें कौन है किसपर भारी 
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 25 Mar 2019 03:59 PM
ऐप पर पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2019) के तीसरे दिन राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच मुकाबला जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। पिछले सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब की शानदार शुरुआत हुई थी, लेकिन पिछले 8 मैचों में वह केवल एक जीत सकी है। आइए दोनों टीमों के दिलचस्प आंकड़ों पर एक नजर डालते हैः 

1. राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले आईपीएल के सभी पांच मैच जीते हैं। 

2. आईपीएल में राहुल त्रिपाठी और बेन स्टोक्स को एंड्रयू टार्ई ने दो बार आउट किया है। स्टोक्स ने टाई के खिलाफ छह गेंदों का सामना करके पांच और राहुल ने पांच गेंदों का सामना करके तीन रन बनाए हैं। 

IPL 2019 KXIPvsRR: स्मिथ-वरुण पर होंगी निगाहें, कब-कहां-कैसे देखें मैच

3. धवल कुलकर्णी ने आईपीएल में क्रिस गेल को तीन बार आउट किया है। उन्होंने तीनों बार गेल को बोल्ड आउट किया। इसके बाद हरभजन का नंबर आता है जिन्होंने गेल को दो बार बोल्ड किया है। इस कैरेबियन बल्लेबाज ने कुलकर्णी की 31गों को सामना किया है और 35 रन बनाए हैं। इनमें 4 चौके और एक छक्का शामिल है। 

4. रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ अंजिक्य रहाणे का औसत 8.33 का है। उन्होंने अश्विन की 26 गेंदों का सामना करते हुए केवल 25 रन बनाए हैं। अश्विन ने उन्हें तीन बार आउट किया है। संजू सैमसन ने 17 गेंदों और जोस बटलर ने आश्विन की 20 गेंदों का सामना करते हुए क्रामशः 27 और 23 रन बनाए हैं। 

5. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ क्रिस गेल का औसत 26.45 है। रॉयल्स के खिलाफ उन्होंने 13 मैचों में 291 रन बनाए हैं, इसमें एक अर्द्धशतक भी शामिल है। 

6. किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आईपीएल में जोस बटलर का औसत 48.6 है। इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ पाच मैचों में 243 रन बनाए हैं। आईपीएल 2018 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ केएल राहुल ने दो मैचों में नाबाद 179 रन बनाए हैं। उन्होंने लगातार दो मैचों में 84 नाबाद और 95 नाबाद की पारियां खेली थीं। 

IPL 2019 KXIP vs RR: राजस्थान के खिलाफ ये प्लेइंग XI उतार सकता है पंजाब

7. जोर्फा आर्चर के खिलाफ केएल राहुल का बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट शानदार रहा है। उन्होंने पिछले दो मैचो में आर्चर की 25 गेंदों में 51 रन  बनाए। इनमें चार चौके और तीन छक्के शामिल हैं। वह उन्हें एक बार भी आउट नहीं कर पाए। कोई भी अन्य बल्लेबाज जोफरा आर्चर की गेंदों पर 25 रन नहीं बना पाया है। 

8. जयदेव उनादकट के खिलाफ आईपीएल में क्रिस गेल का स्ट्राइक रेट 242.86 है। गेल ने उनादकट की 14 गेंदों पर 34 रन बनाए। इनमें 2 चौके और 3 छक्के शामिल हैं। राहुल ने भी बिना आउट हुए उनादकट की 27 गेंदों पर 46 रन नाए है। 

9. क्रिस गेल को आईपीएल में 4000 रन पूरे करने के लिए छह रन की जरूरत है। इसके बाद वह आईपीएल में 4000 रन बनाने वाले दूसरे विदेशी खिलाड़ी बन जाएंगे। डेविड वॉर्नर ने 2017 के आईपीएल में 4000 रन पूरे किए थे।

IPL 2019, RR vs KXIP: पंजाब के खिलाफ कुछ ऐसा हो सकता है राजस्थान रॉयल्स का प्लेइंग XI

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें