फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटKKR ने टीम में किया बड़ा बदलाव, इस खिलाड़ी को किया शामिल

KKR ने टीम में किया बड़ा बदलाव, इस खिलाड़ी को किया शामिल

कोलकाता नाइटराइडर्स ने दक्षिण अफ्रीका के चोटिल गेंदबाज एनरिच नोरत्जे की जगह ऑस्ट्रेलिया के मैट केली को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बाकी बचे सत्र के लिए अपनी टीम में शामिल किया है। केली पहली बार...

KKR ने टीम में किया बड़ा बदलाव, इस खिलाड़ी को किया शामिल
एजेंसी,कोलकाताThu, 11 Apr 2019 03:13 PM
ऐप पर पढ़ें

कोलकाता नाइटराइडर्स ने दक्षिण अफ्रीका के चोटिल गेंदबाज एनरिच नोरत्जे की जगह ऑस्ट्रेलिया के मैट केली को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बाकी बचे सत्र के लिए अपनी टीम में शामिल किया है।

केली पहली बार किसी आईपीएल टीम का हिस्सा बने हैं। पश्चिम ऑस्ट्रेलिया के इस 24 वर्षीय तेज गेंदबाज ने अब तक 16 प्रथम श्रेणी मैच और पांच लिस्ट ए मैच खेले हैं। उन्होंने बिग बैश लीग में पर्थ स्कोरचर्स की तरफ से 12 टी20 मैच भी खेले हैं, जिनमें 7.43 के इकोनॉमी रेट से 19 विकेट लिए हैं। 

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान को भारत की सड़कों पर दिखते हैं गाय और सुअर, फैन्स ने लगा दी क्लास

कोलकाता नाइट राइडर्स को अपना अगला मैच शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर खेलना है। केली के इस मैच से पहले टीम से जुड़ने की संभावना है। 

विस्फोटक आंद्रे रसेल की लंबे शॉट खेलने की काबिलियत और कैगिसो रबाडा की सटीक यॉर्कर के बीच शुक्रवार को कोलकाता नाइटराइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाले आईपीएल मैच में फिर से रोचक जंग देखने को मिल सकती है। 
     
आईपीएल तालिका में छह मैचों में आठ अंक लेकर दूसरे स्थान पर काबिज केकेआर की तरफ से अभी तक का सत्र रसेल के नाम रहा है, जिन्होंने पांच पारियों में 257 रन बनाये हैं। इनमें से 150 रन उन्होंने केवल छक्कों से बनाए हैं। उनका औसत 128.50 और स्ट्राइक रेट 212.39 है। 

टीमें इस प्रकार हैं : 
कोलकाता नाइट राइडर्स: दिनेश कार्तिक (कप्तान), रॉबिन उथप्पा, क्रिस लिन, शुभमन गिल, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, सुनील नरेन, मैट केली, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, निखिल नाइक, जो डेनली, श्रीकांत मुंडे, नीतीश राणा, संदीप वॉरियर, प्रसिद्ध कृष्णा, लॉकी फर्ग्यूसन, हैरी गुर्नी, केसी करियप्पा और यरा पृथ्वीराज।

दिल्ली कैपिटल्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, ऋषभ पंत, कॉलिन इनग्राम, कीमो पॉल, अक्षर पटेल, राहुल तेवतिया, अमित मिश्रा, कगिसो रबाडा, इशांत शर्मा, हनुमा विहारी, अंकुश बैंस, हर्षल पटेल, मनजोत कालरा, क्रिस मॉरिस, शेरफेन रदरफोर्ड, जलज सक्सेना, संदीप लामिचाने, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, नाथू सिंह, बंडारू अयप्पा, कॉलिन मुनरो।   

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें