फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIPL 2019: ऑरेंज कैप की दौड़ में शामिल हुए धवन, पंत बने नंबर-1

IPL 2019: ऑरेंज कैप की दौड़ में शामिल हुए धवन, पंत बने नंबर-1

IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन के पांच मैच खेले जा चुके हैं। हर मैच के साथ ऑरेंज कैप और पर्पल कैप के लिए खिलाड़ियों में होड़ बढ़ती ही जा रही है। दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई...

IPL 2019: ऑरेंज कैप की दौड़ में शामिल हुए धवन, पंत बने नंबर-1
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 27 Mar 2019 02:13 PM
ऐप पर पढ़ें

IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन के पांच मैच खेले जा चुके हैं। हर मैच के साथ ऑरेंज कैप और पर्पल कैप के लिए खिलाड़ियों में होड़ बढ़ती ही जा रही है। दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें दो-दो मैच खेल चुकी हैं, जबकि बाकी टीमें अभी एक-एक ही मैच खेल सकी हैं। पांच मैचों के बाद ऑरेंज कैप दावेदारों में शिखर धवन की एंट्री हुई है, वहीं ऋषभ पंत नंबर-1 बन गए हैं।

पर्पल कैप की बात करें तो यहां चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों का दबदबा साफ नजर आ रहा है। टॉप पांच में से चार गेंदबाज चेन्नई सुपर किंग्स के ही हैं। मंगलवार (26 मार्च) को दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच खेला गया, जिसे चेन्नई सुपर किंग्स ने छह विकेट से जीत लिया। यह आईपीएल का पांचवां मैच था।

IPL 2019: धौनी का सात साल पुराना रिकॉर्ड ऋषभ पंत ने किया ध्वस्त

VIDEO धौनी ने इतनी भाषाओं में किए जीवा से सवाल, मिले मासूमियत भरे जवाब

आईपीएल का आगाज 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच मैच के साथ हुआ। लो स्कोरिंग मैच में आरसीबी ने सीएसके के सामने 71 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे सीएसके ने तीन विकेट गंवाकर हासिल कर लिया था। इसके बाद दूसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने कड़े मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को छह विकेट से हराया। तीसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को 37 रनों से मात दी। चौथे मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को 14 रनों से हराया।

ऑरेंज कैप के लिए दावेदार पांच बल्लेबाज (26 मार्च तक हुए मैच के बाद)

खिलाड़ी टीम रन स्ट्राइक रेट
ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स 103 257.50
शिखर धवन दिल्ली कैपिटल्स 94 113.25
डेविड वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद 85 160.37
क्रिस गेल किंग्स इलेवन पंजाब 79 168.08
जोस बटलर राजस्थान रॉयल्स 69 160.46

पर्पल कैप के लिए दावेदार पांच गेंदबाज (26 मार्च तक हुए मैच के बाद)

खिलाड़ी टीम विकेट इकॉनमी रेट
इमरान ताहिर चेन्नई सुपर किंग्स 4 4.83
ड्वेन ब्रावो चेन्नई सुपर किंग्स 4 7.92
रविंद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स 3 4.75
हरभजन सिंह चेन्नई सुपर किंग्स 3 6.25
कगीसो रबाडा दिल्ली कैपिटल्स 3 6.39

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें