फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIPL 2019: कोलकाता नाइट राइडर्स का ऐसा हो सकता है संभावित प्लेइंग इलेवन, जानें टीम के बारे में सबकुछ

IPL 2019: कोलकाता नाइट राइडर्स का ऐसा हो सकता है संभावित प्लेइंग इलेवन, जानें टीम के बारे में सबकुछ

IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन का आगाज 23 मार्च को होना है। कोलकाता नाइट राइडर्स को अपना पहला मैच 24 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है। टीम को टूर्नामेंट के...

IPL 2019: कोलकाता नाइट राइडर्स का ऐसा हो सकता है संभावित प्लेइंग इलेवन, जानें टीम के बारे में सबकुछ
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 20 Mar 2019 07:59 AM
ऐप पर पढ़ें

IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन का आगाज 23 मार्च को होना है। कोलकाता नाइट राइडर्स को अपना पहला मैच 24 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है। टीम को टूर्नामेंट के आगाज से पहले ही शिवम मावी और कमलेश नागरकोटी के रूप में दो बड़े झटके लगे। दोनों गेंदबाज चोट के चलते आईपीएल के 12वें सीजन से बाहर हो चुके हैं। चलिए जानते हैं कोलकाता नाइट राइडर्स का संभावित प्लेइंग इलेवन कैसा होगा और साथ ही कैसा रहा है टीम का इतिहास-

कब-कब होने हैं कोलकाता नाइट राइडर्स के मैचः

कोलकाता नाइट राइडर्स का इतिहासः

कोलकाता नाइटराइडर्स का आईपीएल में आगाज काफी खराब रहा था। लगातार तीन साल (2008, 2009 और 2010) में टीम लीग राउंड से बाहर होती रही। 2011 में टीम एलिमिनेटर तक पहुंची, लेकिन मुंबई इंडियंस से हारकर बाहर हो गई। फिर 2012 में चैंपियन बनी और 2013 में टीम लीग राउंड से आगे नहीं बढ़ सकी। 2014 में ग्राफ फिर एकदम से ऊपर गया और एक बार फिर कोलकाता नाइटराइडर्स आईपीएल खिताब जीतने में कामयाब रहा। 2015 में टीम लीग राउंड से आगे नहीं बढ़ सकी। 2016 में एलिमिनेटर मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने हराया और फिर 2017 में कोलकाता नाइटराइडर्स दूसरे क्वॉलिफायर में मुंबई इंडियंस से हारी। 2018 में भी कोलकाता नाइटराइडर्स क्वॉलिफायर राउंड तक पहुंची।

देखिए CSK का कौन सा खिलाड़ी बन गया दूल्हा, रैना-धौनी के साथ खिंचाई फोटो- video वायरल

IPL 2019: ग्रुप स्टेज के मैचों का पूरा शेड्यूल जारी, देखें पूरी लिस्ट

12वें सीजन के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स की पूरी टीमः

दिनेश कार्तिक (कप्तान), कार्लोस ब्रैथवेट, पीयूष चावला, जोए डेनली, लॉकी फर्गुसन, हैरी गर्ने, कुलदीप यादव, क्रिस लिन, श्रीकांत मुंडे, निखिल नायक, सुनील नरेन, एनरिच नोर्ट्जे, प्रसिद्ध कृष्णा, पृथ्वी राज, नीतीष राणा, आंद्रे रसेल, शुभमन गिल, रिंकू सिंह, रॉबिन उथप्पा, संदीप वारियर, केसी करियप्पा।
(शिवम मावी और कमलेश नागरकोटी चोट के चलते आईपीएल 2019 से बाहर हो गए हैं।)

कोलकाता नाइट राइडर्स का संभावित प्लेइंग-11:

क्रिस लिन, सुनील नरेन, रॉबिन उथप्पा, शुभमन गिल, नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक (कप्तान), आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, लॉकी फर्गुसन, प्रसिद्ध कृष्णा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें