फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIPL 2019 Final: रोहित-मलिंगा ने शार्दुल ठाकुर को आउट करने के लिए चली थी ये चाल

IPL 2019 Final: रोहित-मलिंगा ने शार्दुल ठाकुर को आउट करने के लिए चली थी ये चाल

Indian Premier League 2019 Mumbai Indians vs Chennai Super Kings MI vs CSK: मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को शार्दुल ठाकुर के शॉट्स के बारे में बखूबी पता है और यही वजह है कि उन्होंने लसिथ...

IPL 2019 Final: रोहित-मलिंगा ने शार्दुल ठाकुर को आउट करने के लिए चली थी ये चाल
एजेंसी,हैदराबादMon, 13 May 2019 02:41 PM
ऐप पर पढ़ें

Indian Premier League 2019 Mumbai Indians vs Chennai Super Kings MI vs CSK: मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को शार्दुल ठाकुर के शॉट्स के बारे में बखूबी पता है और यही वजह है कि उन्होंने लसिथ मलिंगा से कहा कि उसे धीमी गेंद डाले और आईपीएल के रोमांचक फाइनल में यह उनका मास्टरस्ट्रोक साबित हुआ। रोहित ने शार्दुल को ललचाने के लिए ऑन साइड खुली छोड़ी थी। मलिंगा ने धीमी गेंद डालकर शार्दुल को आखिरी गेंद पर पगबाधा आउट कर दिया और मुंबई एक रन से आईपीएल खिताब (IPL 2019) जीत गया। 

शार्दुल के साथ प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेल चुके रोहित शर्मा को बखूबी पता था कि उसे कैसे आउट करना है। मैच के बाद रोहित ने कहा, ''हमारा फोकस उसे आउट करने पर था। मैं शार्दुल को बखूबी जानता हूं और मुझे पता था कि वह कहां मारना चाहेगा। मैने और मलिंगा ने तय किया कि हम धीमी गेंद डालेंगे। मुझे पता था कि वह बड़ा शॉट खेलने की कोशिश करेगा और ऐसे में कैच आउट हो सकता है। वैसे इसका नतीजा कुछ भी हो सकता था।''

VIDEO: धौनी के रनआउट पर जमकर हुआ बवाल, रणवीर सिंह ने भी किया कमेंट

पिछले ओवर में महंगे साबित हुए मलिंगा ने कप्तान के भरोसे पर खरे उतरते हुए आखिरी ओवर बेहतरीन डाला। रोहित ने आखिरी ओवर मलिंगा से करवाने के फैसले के बारे में कहा, ''इसका परिणाम उलटा भी हो सकता था। लेकिन उस समय मैं अनुभव को तरजीह देना चाहता था जो इन हालात का पहले भी सामना कर चुका हो। मलिंगा कई बार ऐसे हालात देख चुका है तो हमने उस पर भरोसा किया।''

इससे पहले 2017 फाइनल में मुंबई ने राइजिंग पुणे सुपरजाइंटस को एक रन से हराया था। उसमें ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने विरोधी टीम को आखिरी ओवर में 11 रन नहीं बनाने दिए। रोहित ने कहा, ''मुझे याद है जब हम 2017 में जीते थे। जॉनसन ने आखिरी ओवर किया था और 10 रन ही रन दिये। कई बार आपको दिल की आवाज सुननी होती है और मुझे लगता है कि अनुभव पर भरोसा करके गलती नहीं की।''

IPL 2019: केएल राहुल ने जीती ये ट्रॉफी, जानें किसे मिला कौन सा अवॉर्ड

रोहित पांच आईपीएल खिताब जीत चुके हैं, जिनमें चार मुंबई और एक डेक्कन चार्जर्स के साथ जीता था। उन्होंने कहा, ''डेक्कन चार्जर्स का तो मैं भूल ही गया था। यह तय करना मुश्किल है कि कौन सा खिताब सबसे खास है क्योंकि सबके लिए बहुत मेहनत लगती है। मेरे लिए सभी यादगार हैं।''

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें