फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIPL 2019 CSK vs KKR: जानें कैसा हो सकता है दोनों टीमों का प्लेइंग XI

IPL 2019 CSK vs KKR: जानें कैसा हो सकता है दोनों टीमों का प्लेइंग XI

Indian Premier League 2019 IPL 12th Season इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन में आज (9 अप्रैल) चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला जाना है। दोनों टीमें अपने-अपने...

IPL 2019 CSK vs KKR: जानें कैसा हो सकता है दोनों टीमों का प्लेइंग XI
लाइव हिन्दुस्तान टीम,चेन्नईTue, 09 Apr 2019 02:29 PM
ऐप पर पढ़ें

Indian Premier League 2019 IPL 12th Season इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन में आज (9 अप्रैल) चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला जाना है। दोनों टीमें अपने-अपने पांच मैचों में से चार मैच जीत चुकी हैं। बेहतर नेट रनरेट के आधार पर कोलकाता नाइट राइडर्स प्वॉइंट टेबल में नंबर-1 है, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स दूसरे पायदान पर है। मैच चेन्नई के एम ए चिदम्बरम स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाना है। दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन में एक बार फिर स्पिनरों का वर्चस्व देखने को मिल सकता है।

चेन्नई की पिच स्पिनरों की मददगार होती है, ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स शायद ही अपने विनिंग कॉम्बिनेशन से कोई छेड़छाड़ करे, वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स का भी प्लेइंग इलेवन में बदलाव करना मुश्किल नजर आ रहा है। कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए अभी तक आंद्रे रसेल ऐसे बल्लेबाज रहे हैं, जिसका तोड़ कोई विरोधी टीम नहीं निकाल पाई है। अब देखना यह होगा कि महेंद्र सिंह धौनी रसेल के खिलाफ किस रणनीति के साथ उतरते हैं। मैच चेन्नई में खेला जाना है, लिहाजा पिच स्पिनरों की मददगार होगी और ऐसे में रसेल के लिए भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करना आसान नहीं होगा। चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को हराया था, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत दर्ज की थी।

CSK vs KKR: जानें कब, कैसे, कहां देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट

KXIPvsSRH: रोमांचक मुकाबले में पंजाब ने हैदराबाद को 6 विकेट से हराया

दोनों ही टीमों का आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है। चेन्नई सुपर किंग्स ने इकलौती हार मुंबई इंडियंस के खिलाफ झेली है, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सुपर ओवर में हार झेलनी पड़ी थी। 

दोनों टीमों का संभावित प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्सः फैफ डु प्लेसी, शेन वॉटसन, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, दीपक चाहर, स्कॉट कगेलेइन, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर।

कोलकाता नाइट राइडर्सः क्रिस लिन, सुनील नरेन, रॉबिन उथप्पा, नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक (कप्तान), शुभमन गिल, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, हैरी गर्ने, प्रसिद्ध कृष्णा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें