फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIPL 2018:धोनी-विराट की पुणे में टक्कर, RCB के लिए जीत बेहद जरूरी

IPL 2018:धोनी-विराट की पुणे में टक्कर, RCB के लिए जीत बेहद जरूरी

चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज शानदार फार्म में हैं, आईपीएल की दो दक्षिण भारतीय टीमों के बीच पुणे में मुकाबला होगा। विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी ने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को 14 रन से हराया...

IPL 2018:धोनी-विराट की पुणे में टक्कर, RCB के लिए जीत बेहद जरूरी
लाइव हिन्दुस्तान टीम ,नई दिल्ली Sat, 05 May 2018 01:12 PM
ऐप पर पढ़ें

चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज शानदार फार्म में हैं, आईपीएल की दो दक्षिण भारतीय टीमों के बीच पुणे में मुकाबला होगा। विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी ने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को 14 रन से हराया था। अब उसकी नजरें महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई टीम से पिछले मैच में मिली पांच विकेट से हार का बदला चुकता करने पर होगी। दूसरी ओर पिछले तीन में से दो मैच हार चुकी चेन्नई जीत की राह पर लौटना चाहेगी। सितारों से सजी आरसीबी के लिए यह मुकाबला करो या मरो का है और प्लेआफ की उम्मीदें बरकरार रखने के लिये उसे हर हालत में जीतना होगा। 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हर हा में चाहिए जीत
आठ मैचों में तीन जीतकर आरसीबी पांचवें स्थान पर है, जबकि चेन्नई नौ में से छह मैच जीतकर दूसरे स्थान पर है। अपना पहला मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलने के बाद चेन्नई टीम पुणे आ गई है। मुंबई से 28 अप्रैल को आठ विकेट से मिली हार और  कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों छह विकेट से पराजय झेलने वाली चेन्नई की गेंदबाजी की कमजोरियां उजागर हुई हैं। अंबाती रायुडू, आॅस्ट्रेलिया के शेन वाटसन, वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो, कप्तान धोनी और सुरेश रैना समेत चेन्नई के सभी बल्लेबाजों ने रन बनाये हैं। रायुडू अभी तक 391 रन बना चुके हैं। धोनी ने अपने आलोचकों को दिखा दिया है कि उनके भीतर काफी क्रिकेट बाकी है।

IPL 2018:मुसीबत में फंसे भज्जी,97 Cr के मानहानी केस में कोर्ट का नोटिस

चेन्नई और आरसीबी दोनों के लिए गेंदबाजी चिंता का विषय
चेन्नई के गेंदबाजों में शार्दुल ठाकुर का प्रदर्शन अच्छा रहा है, लेकिन उसे चोटिल दीपक चाहर की कमी महसूस हो रही है। ऐसे में कोहली की मौजूदगी वाले आरसीबी के बल्लेबाजी क्रम को रोकना उनके लिए बड़ी चुनौती होगी। आरसीबी के लिये सिर्फ कोहली लगातार अच्छा खेल रहे हैं जो नौ मैचों में 449 रन बना चुके हैं। दक्षिण अफ्रीका के एबी डीविलियर्स ने छह मैचों में 280 रन बनाये हैं। क्विंटन डिकॉक ने आठ मैचों में 201 और ब्रेंडन मैकुलम ने पांच मैचों में 122 रन बनाये हैं। आरसीबी की चिंता का सबब डेथ ओवरों की गेंदबाजी है, जिसमें उसके गेंदबाज महंगे साबित हुए हैं। उमेश यादव ने 11 और युजवेंद्र चहल ने सात विकेट लिये हैं लेकिन मोहम्मद सिराज और वाशिंगटन सुंदर (चार विकेट) अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर पाये हैं।

IPL 2018:क्या युवराज सिंह पर हावी है उम्र? आंकड़े देखें और आप ही करें निर्णय

टीमें:

चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, सुरेश रैना, ड्वेन ब्रावो, शेन वॉटसन, अंबति रायडू, मुरली विजय, हरभजन सिंह, फाफ डु प्लेसिस, मार्क वुड, सैम बिलिंग्स, दीपक चहर, लुंगी नगीदी, के. एम. आसिफ, कनिष्क सेठ, मोनू सिंह, ध्रुव शोरे, क्षितिज शर्मा, चैतन्य बिश्नोई, कर्ण शर्मा, इमरान ताहिर, शार्दुल ठाकुर, एन. जगादीसन।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, सरफराज खान, क्रिस वोक्स, युजवेंद्र चहल, ब्रेंडन मैक्कुलम, वॉशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, क्विंटन डि कॉक, मनदीप सिंह, कुलवंत खेजरोलिया, कोलिन डी ग्रांडहोम, उमेश यादव, मोइन अली, मनन वोहरा, अनिकेत चौधरी, मुरुगुन अश्विन, मनदीप सिंह, पवन नेगी, मोहम्मद सिराज, पार्थिव पटेल, अनिरुद्ध जोशी, पवन देशपांडे, टिम साउदी, कोरी एंडरसन।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें