इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दिल्ली डेयरडेविल्स के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने भारत-पाकिस्तान संबंध को लेकर कुछ अहम बातें कही हैं। गंभीर का मानना है कि कंडीशन बायकॉट करना भारत-पाकिस्तान रिश्ते का कोई समाधान नहीं है। बॉर्डर पर आए दिन होने वाले सीजफायर के उल्लंघन को लेकर गंभीर काफी रोष में नजर आए।
IPL की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें...
दिल्ली डेयरडेविल्स के मैच के दिन गौतम गंभीर ने सीआरपीएफ शहीदों के परिवार से मुलाकात की। इसके बाद गंभीर ने एक ट्वीट में लिखा, 'इनकी आंखें नम थी दिल में गम था। मैंने जब टटोला तो जाना मेरा गम तो बहुत कम था।'
धौनी की बैटिंग देख RCB की फैन ने स्टेडियम में ही बदली टी-शर्ट, VIDEO VIRAL
IPL 2018: KXIP को मिली हार पर कुछ ऐसा बोले प्रीति जिंटा और वीरेंद्र सहवाग
इनकी आँखें नम थी दिल में ग़म था। मैंने जब टटोला तो जाना मेरा ग़म तो बहुत कम था! Spent last evening wid families of @crpfindia martyrs. https://t.co/QAXEp200vy is supporting education of these brave kids. Today they’ll be @ Kotla to watch @DelhiDaredevils play. Thanks @inspiranti pic.twitter.com/jsrNBgUoRm
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) April 27, 2018
इसके अलावा गंभीर ने भारत-पाकिस्तान रिश्तों को लेकर भी कुछ कड़ी बातें कही। उन्होंने कहा कि कंडीशनल बायकॉट से कोई स्थिति नहीं सुधरेगी। इसके लिए कुछ जरूरी समाधान सोचना चाहिए। गंभीर ने कहा कि ये सोच सिर्फ मेरी ही नहीं पूरे देश की है। उन्होंने कहा कि वॉर के बिना ही बॉर्डर पर जवान शहीद होते हैं, इससे बुरी स्थिति क्या हो सकती है।
gautamgambhirfoundation.org शहीदों के बच्चों की पढ़ाई में मदद करता है। गंभीर ने ट्विटर के जरिए बताया कि शहीदों का ये परिवार आज फिरोजशाह कोटला में मौजूद रहेगा।