फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटइंजमाम उल हक ने बताया, कैसे मैदान से बाहर रहकर इमरान खान ने की थी भारत के खिलाफ 'कप्तानी'

इंजमाम उल हक ने बताया, कैसे मैदान से बाहर रहकर इमरान खान ने की थी भारत के खिलाफ 'कप्तानी'

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान एक मजबूत शख्सियत रहे हैं। क्रिकेट से राजनीति में आए इमरान खान ने 1992 में पाकिस्तान को विश्व कप खिताब जितवाया था। इंजमाम उल हक ने हाल ही में इमरान के पाकिस्तान...

इंजमाम उल हक ने बताया, कैसे मैदान से बाहर रहकर इमरान खान ने की थी भारत के खिलाफ 'कप्तानी'
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 16 Aug 2020 10:03 AM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान एक मजबूत शख्सियत रहे हैं। क्रिकेट से राजनीति में आए इमरान खान ने 1992 में पाकिस्तान को विश्व कप खिताब जितवाया था। इंजमाम उल हक ने हाल ही में इमरान के पाकिस्तान क्रिकेट पर प्रभाव को याद करते हुए बताया कि 2004 में भारत के खिलाफ मैच से पहले पूर्व भारतीय कप्तान ने कैसे उनसे कप्तानी संभाली थी। इंजमाम ने बीसीसीआई के प्लेटिनम जुबली मैच में भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान को 2004 में मैच खेलने के लिए आमंत्रित किया था। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया था। इंजमाम की कप्तानी वाली टीम ने सलमान बट के शतक की मदद से ट्रॉफी अपने नाम की थी। इस मैच के लिए भारत और पाकिस्तान के अहम क्रिकेटर और राजनीतिज्ञ आमंत्रित थे।

इंजमाम उल हक उस मैच में पाकिस्तान के कप्तान थे। उन पर बहुत ज्यादा दबाव था। पूर्व कप्तान इमरान खान भी ड्रेसिंग रूम में शामिल थे। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 292 रन बनाए। वीरेंद्र सहवाग ने 53 और सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण ने भी महत्वपूर्ण पारियां खेलीं,  लेकिन युवराज सिंह ने 62 गेंदों पर 78 रन की आक्रामक पारी खेली।  

आशीष नेहरा ने बताया, कैसे सचिन तेंदुलकर की वर्ल्ड कप पारी ने उन्हें 'सचिन पाजी' बना दिया

इंजमाम उल हक ने अपने यूट्यूब चैनल पर बताया कि किस तरह इमरान खान ने इस मैच में उनसे कप्तानी छीन ली थी। उन्होंने कहा, ''इमरान खान ने ड्रिंक्स  ब्रेक के दौरान रनों का पीछा करती पाकिस्तान टीम के लिए एक मैसेज भेजा था।''

उन्होंने आगे कहा, ''केवल एक ही मैच खेलना है। इसलिए दबाव बहुत ज्यादा था। यह दबाव इसलिए भी ज्यादा था, क्योंकि इमरान भाई ड्रेसिंग रूमें बैठे मैच देख रहे हैं। मैं इमरान भाई के नेतृत्व में खेल चुका था।''

धोनी-रैना ने संन्यास के ऐलान के बाद लगाया एक-दूसरे को गले- देखें Video

इंजमाम ने कहा, ''सलमान बट मेरे साथ बल्लेबाजी कर रहे थे। तभी एक टीममैट मैसेज लेकर आया। मैंने सोचा कि मैं कप्तान हूं तो कौन मैसेज भेज सकता है। उसने मुझे बताया कि इमरान भाई ने कहा है कि सलमान बट की नसों में खिंचाव आ गया है। उन्हें रिटायर हर्ट होने के लिए कहो। ताकि उनका ट्रीटमेंट हो सके। मैंने सलमान को वापस भेज दिया। वह ट्रीटमेंट के बाद दोबारा बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने शतक लगाया।''

पाकिस्तान ने वह मैच आसानी से छह विकेट से जीत लिया। सलमान ने 130 गेंदों में 108 रनों की पारी खेली। उन्होंने शोएब मलिक (55 गेंदों पर 61) और कप्तान इंजमाम (75 गेंदों पर 75)के साथ महत्वपूर्ण भागीदारियां कीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें