फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटआईसीसी ने की Facebook से साझेदारी, जानिए क्रिकेट फैंस को क्या होगा फायदा

आईसीसी ने की Facebook से साझेदारी, जानिए क्रिकेट फैंस को क्या होगा फायदा

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार को फेसबुक के साथ साझेदारी की घोषणा की है। जिसके तहत इस सोशल मीडिया साइट के पास भारतीय उपमहाद्वीप में आईसीसी वैश्विक प्रतियोगिताओं के लिए...

आईसीसी ने की Facebook से साझेदारी, जानिए क्रिकेट फैंस को क्या होगा फायदा
भाषा।,दुबई। Thu, 26 Sep 2019 04:54 PM
ऐप पर पढ़ें

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार को फेसबुक के साथ साझेदारी की घोषणा की है। जिसके तहत इस सोशल मीडिया साइट के पास भारतीय उपमहाद्वीप में आईसीसी वैश्विक प्रतियोगिताओं के लिए 'एक्सक्लूसिव डिजिटल कॉन्टेंट' अधिकार होंगे। फेसबुक काफी लोकप्रिय सोशल मीडिया मंच है, जिसमें 2023 तक पूरी दुनिया में मैच के बाद के रिकैप की पोस्ट भी होंगी। फेसबुक पर चार वर्षों तक डिजिटल कॉन्टेंट उपलबध कराए जाएंगे।

इसमें रिकैप के अलावा मैच के दौरान के अहम पलों का वीडियो फुटेज और फीचर कॉन्टेंट भी मौजूद होंगे। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनु साहनी ने कहा, 'हम फेसबुक का वैश्विक क्रिकेट परिवार में स्वागत करके खुश हैं। जिसमें हमने कई वर्षों की साझेदारी की है। यह संयोजन हमारे खेल के भविष्य के लिए रोमांचित करने वाला होगा, क्योंकि इसमें दुनिया के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले खेलों में से एक और दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म शामिल है।'

 

Read Also: IPL 2020: इस साल दिसंबर में आयोजित हो सकती है खिलाड़ियों की नीलामी

 

सभी खेलों से जुड़े समाचार पढ़ें सबसे पहले Live Hindustan पर। अपने मोबाइल पर Live Hindustan पढ़ने के लिए डाउनलोड करें हमारा न्यूज एप। और देश-दुनिया की हर खबर से रहें अपडेट।    

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें