फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIndvsBan Final: धवन की चेतावनी, इस वजह से बांग्लादेश को हराना आसान नहीं-VIDEO

IndvsBan Final: धवन की चेतावनी, इस वजह से बांग्लादेश को हराना आसान नहीं-VIDEO

भारत और बांग्लादेश शुक्रवार को 2018 एशिया कप का खिताबी मुकाबला खेलेंगे। भले ही भारत इस टूर्नामेंट में पहले भी बांग्लादेश को आसानी से मात दे चुका है, लेकिन फाइनल में उसे हल्के में लेना खतरनाक हो सकता...

IndvsBan Final: धवन की चेतावनी, इस वजह से बांग्लादेश को हराना आसान नहीं-VIDEO
दुबई, एजेंसीFri, 28 Sep 2018 10:35 AM
ऐप पर पढ़ें

भारत और बांग्लादेश शुक्रवार को 2018 एशिया कप का खिताबी मुकाबला खेलेंगे। भले ही भारत इस टूर्नामेंट में पहले भी बांग्लादेश को आसानी से मात दे चुका है, लेकिन फाइनल में उसे हल्के में लेना खतरनाक हो सकता है। धवन ने गुरुवार को कहा कि बांग्लादेश की टीम कड़ी चुनौती पेश करेगी और उसे हल्के में नहीं लिया जा सकता है।

धवन ने कहा, 'पाकिस्तान की टीम कागजों पर भले ही बड़ी टीम हो लेकिन बांग्लादेश ने उनसे बेहतर क्रिकेट खेला और एक बार फिर फाइनल में पहुंचे। उन्हें हराना हमेशा मुश्किल होता है, खासकर स्वदेश में। वे अपने प्रदर्शन से दिखा रहे हैं कि वे कितने बेहतर हो गए हैं। उन्हें पता है कि दबाव में कैसे खेलना है।'

Asia Cup 2018: सरफराज का खुलासा, 'मैं पिछली 6 रातों से सोया नहीं'!

धवन और रोहित शर्मा ने भारत को मजबूत शुरुआत दिलाई है और यह उनके कारणों में से एक है जिसके कारण भारत टूर्नामेंट में अब तक एक भी मैच नहीं हारा है। यह पूछने पर कि क्या कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में सीनियर बल्लेबाजों रोहित और उन पर अतिरिक्त दबाव है, धवन ने कहा, ''ऐसा नहीं है कि विराट की गैरमौजूदगी में हमें महसूस हुआ कि हमारे ऊपर अधिक जिम्मेदारी है। यह ऐसा टूर्नामेंट है जहां प्रबंधन उभरते हुए खिलाड़ियों को मौका दे सकता था और देखता कि कौन मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं।

Asia Cup 2018: पाक की करारी हार से नाखुश अफरीदी, बताया 'कौन' है जिम्मेदार

धवन ने कहा, ''यही कारण है कि हमने आराम लिया (अफगानिस्तान के खिलाफ) जिससे कि क्रीज पर समय नहीं बिताने वाले खिलाड़ी ऐसा कर पाएं। विराट हों या नहीं, मैं और रोहित हर मैच में एक ही रवैये से उतरते हैं और समान प्रयास करते हैं। बेशक यहां और इंग्लैंड के हालात में काफी अंतर हैं लेकिन इससे निपटने के लिए हमने अच्छी ट्रेनिंग की।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें