फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटINDvAFG ICC World Cup 2019: मोहम्मद शमी ने जानिए क्यों अपनी हैट्रिक का क्रेडिट दिया बुमराह को

INDvAFG ICC World Cup 2019: मोहम्मद शमी ने जानिए क्यों अपनी हैट्रिक का क्रेडिट दिया बुमराह को

अफगानिस्तान के खिलाफ विश्व कप (ICC World Cup 2019) मुकाबले में हैट्रिक लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा कि बुमराह ने 49वें ओवर में कसी हुई गेंदबाजी की जिससे वो मुकाबले की आखिरी छह...

INDvAFG ICC World Cup 2019: मोहम्मद शमी ने जानिए क्यों अपनी हैट्रिक का क्रेडिट दिया बुमराह को
एजेंसी ,साउथम्पटनTue, 25 Jun 2019 01:58 PM
ऐप पर पढ़ें

अफगानिस्तान के खिलाफ विश्व कप (ICC World Cup 2019) मुकाबले में हैट्रिक लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा कि बुमराह ने 49वें ओवर में कसी हुई गेंदबाजी की जिससे वो मुकाबले की आखिरी छह गेंदों को अपनी योजना के मुताबिक फेंक पाए।

चोटिल भुवनेश्वर कुमार की जगह पाने वाले शमी विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ चार विकेट चटकाए। अफगानिस्तान को जीत के लिए 12 गेंद में 21 रन चाहिए थे, लेकिन बुमराह ने 49वें ओवर में सिर्फ पांच रन दिए, जिसके बाद शमी के सामने 16 रन बचाने की चुनौती थी।

भारत-पाकिस्तान मैच में इस शख्स ने किया गर्लफ्रेंड को प्रपोज, देखें क्या मिला जवाब- VIDEO

शमी ने bcci.tv पर बुमराह से कहा, 'मुझे आप पर भरोसा था कि आप ज्यादा रन (49वें ओवर में) नहीं देंगे। अंदर से मुझे लग रहा था कि 16 रन मेरे लिए काफी हैं। इसलिए मैच अपनी योजना के मुताबिक गेंदबाजी कर पाया।'

उन्होंने कहा, 'अगर इससे कम रनों का बचाव करना होता तो मुझे अपनी योजना को लागू करने में परेशानी आती।' चेतन शर्मा विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय है जिन्होंने 1987 में ये उपलब्धि हासिल की थी।

शमी ने कहा, 'ऐसा करके अच्छा लग रहा। हैट्रिक लेना बड़ी बात है और विश्व कप में ऐसा करना और भी बेहतर है। हमने बीच के ओवरों में थोड़े ज्यादा रन दिए लेकिन मुझे भरोसा था कि अंतिम 10 ओवरों में हम मैच का रुख पलट देंगे।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें