भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में 24 फरवरी से खेला जाना है। यह टेस्ट मैच पिंक बॉल से दूधिया रोशनी में खेला जाना है और दोनों टीमों ने इसके लिए जमकर तैयारी की है। मैच से एक दिन पहले इंग्लैंड के स्पिनर जैक लीच ने बताया कि इस टेस्ट में इंग्लैंड टीम की रणनीति कैसी होगी। लीच ने कहा कि वह नई भूमिका के लिए तैयार हैं क्योंकि भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में धीमी गति के गेंदबाजों का दबदबा रहने के बाद पिंक बॉल से खेले जाने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच में तेज गेंदबाजों की भूमिका अहम हो सकती है।
स्मिथ ने DC फैन्स को दिया मैसेज, जाफर ने अख्तर के MEME से किया ट्रोल
चार मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबर है। लीच जानते हैं कि पिंक बॉल से उनकी भूमिका बदल सकती है। पिंक बॉल पारंपरिक रेड बॉल की तुलना में अधिक मूव करती है। लीच ने स्काय स्पोर्ट्स पर लिखा, 'हम परिस्थितियों से सामंजस्य बैठाना चाहते हैं। हम ऐसा महसूस कर रहे हैं कि हमारी टीम सभी चुनौतियों के लिए तैयार है और इसलिए अगर गेंद मूव करती है तो यह रोमांचक टेस्ट मैच होगा और इससे मेरी भूमिका थोड़ी बदल सकती है।'
डूल का आरोप- IPL ऑक्शन में कीवी क्रिकेटरों के साथ होता है पक्षपात
उन्होंने कहा, 'मैं निश्चित तौर पर इसके बारे में सोच रहा हूं। यह अलग तरह की चुनौती होगी और मैं इसके लिए तैयार रहूंगा।' इंग्लैंड की तैयारियों के बारे में लीच ने कहा, 'हमने दूधिया रोधनी में अच्छी प्रैक्टिस की जो शाम में शुरू हुआ था। मुझे दिन डे-नाइट में खेलने का अधिक अनुभव नहीं है लेकिन मैंने सुना है कि शाम में बल्लेबाजी करना मुश्किल हो सकता है।' उन्होंने कहा, 'पिंक बॉल रेड बॉल की तुलना में अधिक स्विंग करती है। अभी तो पिच को देखकर यह लग रहा है कि उस पर थोड़ी घास होगी। वे सारी घास काट सकते हैं और तब यह पूरी तरह से अलग नजर आएगी। अगर यह जीवंत विकेट रहता है तो इसमें गेंद कम स्पिन होगी लेकिन अगर विकेट पिछले मैच जैसा होगा तो फिर यह मायने नहीं रखेगा कि गेंद किस रंग की है। यह स्पिन लेगी।'