फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटINDvENG: ऋषभ पंत के चक्कर में क्रिकेट छोड़ने के बारे में सोचने लगे थे जैक लीच

INDvENG: ऋषभ पंत के चक्कर में क्रिकेट छोड़ने के बारे में सोचने लगे थे जैक लीच

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट की पहली पारी में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 88 गेंद पर 91 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान पंत ने इंग्लैंड के स्पिनर...

INDvENG: ऋषभ पंत के चक्कर में क्रिकेट छोड़ने के बारे में सोचने लगे थे जैक लीच
एजेंसी,चेन्नईFri, 12 Feb 2021 09:57 AM
ऐप पर पढ़ें

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट की पहली पारी में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 88 गेंद पर 91 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान पंत ने इंग्लैंड के स्पिनर जैक लीच की गेंदों की जमकर धुनाई की थी, जिसके बाद लीच का विश्वास इस कदर डगमगा गया था कि उन्हें यकीन नहीं था कि वह फिर से क्रिकेट खेलना चाहेंगे। पहली बार भारत के दौरे पर आए बाएं हाथ के स्पिनर की पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन पंत ने जमकर धुनाई की लेकिन उन्होंने अगले दो दिन अच्छी वापसी की और छह विकेट लेकर इंग्लैंड की 227 रन से जीत में अहम भूमिका निभाई।

पहले टेस्ट के मुकाबले दूसरे टेस्ट में बिल्कुल बदला होगा पिच का मिजाज

लीच ने स्काय स्पोर्ट्स में लिखा है, 'यह मेरा भारत का पहला दौरा है और शुरुआत बेहद कड़ी रही। पहले टेस्ट मैच में जीत के दौरान कई तरह की भावनाओं से गुजरा और मुझे लगता है कि यही वजह है कि हम क्रिकेट को इतना पसंद करते हैं।' उन्होंने कहा, 'तीसरे दिन आठ ओवर में 77 रन गंवाने के बाद मुझे यकीन नहीं था कि मैं फिर से क्रिकेट खेलना चाहूंगा इसलिए मुझे सच में गर्व है कि मैंने वापसी की और टीम की जीत में योगदान दिया।'

इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, दूसरे टेस्ट से बाहर हुआ यह तेज गेंदबाज

लीच ने कहा, 'कौन सोच सकता है कि खेल आपको इतना कड़ा अहसास देगा जबकि हमने मैच 227 रन से जीता।' लीच विकेटों में भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का विकेट भी शामिल था जो एक शानदार गेंद थी जिसका बल्लेबाज के पास कोई जवाब नहीं था। लीच ने कहा, 'चौथे दिन के आखिर में मैंने जिस गेंद पर रोहित शर्मा को आउट किया था उसको मैं आगामी मैचों में भी ध्यान में रखूंगा। मुझे उन जैसे बल्लेबाज को शानदार गेंद पर आउट करके अच्छा लगा।' उन्होंने कहा कि इंग्लैंड को अगले तीन मैचों में विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर की कमी खलेगी जो इंग्लैंड की रोटेशन पॉलिसी के चक्कर स्वदेश लौट गए हैं। लीच ने कहा, 'निश्चित तौर पर आने वाले मैचों में हमें जोस की कमी खलेगी जो कि आराम के लिए स्वदेश लौट गए हैं।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें