फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIND W vs AUS W: पिंक बॉल टेस्ट के पहले दिन बारिश ने डाली खलल, स्मृति मंधाना की शानदार पारी की बदौलत मजबूत स्थिति में भारतीय टीम

IND W vs AUS W: पिंक बॉल टेस्ट के पहले दिन बारिश ने डाली खलल, स्मृति मंधाना की शानदार पारी की बदौलत मजबूत स्थिति में भारतीय टीम

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे एकमात्र पिंक बॉल टेस्ट के पहले दिन बारिश विलेन साबित हुई। लगातार बरसात के चलते दिन के खेल को जल्दी समाप्त करना पड़ा। टीम इंडिया स्मृति मंधाना की 80 रनों की...

IND W vs AUS W: पिंक बॉल टेस्ट के पहले दिन बारिश ने डाली खलल, स्मृति मंधाना की शानदार पारी की बदौलत मजबूत स्थिति में भारतीय टीम
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 30 Sep 2021 06:25 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे एकमात्र पिंक बॉल टेस्ट के पहले दिन बारिश विलेन साबित हुई। लगातार बरसात के चलते दिन के खेल को जल्दी समाप्त करना पड़ा। टीम इंडिया स्मृति मंधाना की 80 रनों की नाबाद पारी की बदौलत काफी मजबूत स्थिति में है। भारतीय महिला टीम ने टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए एक विकेट खोकर 132 रन बना लिए हैं। मंधाना के साथ पूनम राउत 16 रन बनाकर क्रीज पर डटी हुईं हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को शेफाली वर्मा के रूप में सिर्फ एक सफलता हाथ लगी। शेफाली 31 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। 

 

टॉस गंवाने के बाद भारतीय टीम ने पिंक बॉल टेस्ट में अच्छी शुरुआत की और मंधाना और शेफाली ने पहले विकेट के लिए 93 रनों की पार्टनरशिप की। शेफाली 64 गेंदों का सामना करने के बाद चार चौकों की मदद से 31 रन बनाकर आउट हुईं। शेफाली के आउट होने के बाद मंधाना ने पूनम के साथ मिलकर भारतीय पारी को आगे बढ़ाया और 132 रनों के स्कोर तक ले गईं। लेकिन, इसके बाद मौसम की मार के चलते आगे का खेल संभव नहीं हो सका। टेस्ट क्रिकेट में यह मंधाना का यह सर्वाधिक स्कोर भी है और टेस्ट के दूसरे दिन उनकी निगाहें क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में पहला शतक जमाने पर होंगी। मंधाना की यह टेस्ट क्रिकेट में तीसरी फिफ्टी है। 

SRH vs CSK: प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद को हर हाल में चाहिए जीत, आज हारे तो खत्म हो जाएगा IPL 2021 में सफर

स्मृति मंधाना पिंक बॉल टेस्ट मैच में हाफ सेंचुरी लगाने वालीं पहली भारतीय महिला बल्लेबाज भी बन गई हैं। मंधाना ने 51 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से अन्नाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम, डार्सी ब्राउन और स्टेला कैंपबैल ने डेब्यू किया वहीं  भारत की तरफ से यस्तिका भाटिया और मेघना सिंह ने डेब्यू किया। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें