फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटएशियन गेम्स 2023 के सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय महिला क्रिकेट टीम, जानें कब होगा अगला मुकाबला

एशियन गेम्स 2023 के सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय महिला क्रिकेट टीम, जानें कब होगा अगला मुकाबला

इंडिया वर्सेस मलेशिया मैच रद्द होने के बाद स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने गुरुवार को एशियन गेम्स 2023 के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की।

एशियन गेम्स 2023 के सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय महिला क्रिकेट टीम, जानें कब होगा अगला मुकाबला
Lokesh Kheraलाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 21 Sep 2023 11:13 AM
ऐप पर पढ़ें

स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने गुरुवार को एशियन गेम्स 2023 के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। टीम इंडिया ने एशियन गेम्स का पहला क्वार्टर फाइनल मलेशिया के खिलाफ खेला। यह मैच बारिश की भेंट चढ़ा और आईसीसी रैंकिंग के चलते भारत को सेमीफाइनल का टिकट मिला। टीम इंडिया का सेमीफाइनल मुकाबला 24 सितंबर रविवार को होगा। भारत के खिलाफ इस नॉक आउट मुकाबले में कौन सी टीम खेलेगी इसकी तस्वीर अभी तक साफ नहीं हो पाई है।

India vs Australia: बतौर कप्तान केएल राहुल की लंबे समय बाद होगी वापसी, प्लेइंग 11 को लेकर करनी होगी माथापच्ची

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने शेफाली वर्मा के अर्धशतक के दम पर बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में 15 ओवर में 173 रन बोर्ड पर लगाए। शेफाली के अलावा जेमिमा रोड्रिग्स ने नाबाद 47 और ऋचा घो, ने 7 गेंदों पर 21 रनों की तूफानी पारी खेली। DLS के चलते मलेशिया को जीत के लिए 177 रनों का लक्ष्य मिला।

भारतीय पारी का आगाज करने उतरीं कप्तान स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने टीम को तेज तर्रार शुरुआत दी। पहले विकेट के लिए दोनों के बीच 57 रनों की साझेदारी हुई। मंधाना 27 के निजी स्कोर पर आउट हुईं। 

वर्ल्ड कप 2023 के लिए BCCI ने किया संजू सैमसन को इग्नोर तो बोले हरभजन सिंह 'यह अजीब है, मगर...'

कप्तान के आउट होने के बावजूद शेफाली का बल्ला नहीं रुका और वह मलेशियाई गेंदबाजों की कुटाई करती रही। वहीं दूसरे छोर से जेमिमा ने भी आक्रामक बल्लेबाजी की। 

शेफाली और जेमिमा के बीच दूसरे विकेट के लिए 86 रनों की शानदार साझेदारी हुई। भारत को दूसरा झटका शेफाली वर्मा के रूप में लगा जो चार चौके और 5 गगनचुंबी छक्के लगाकर 67 रन की पारी खेलकर आउट हुईं।

शेफाली के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आईं ऋचा घोष ने 7 गेंदों पर 21 रन बनाए। आखिरी ओवर में ऋचा घोष ने तूफानी पारी खेलते हुए 20 रन ठोक डाले।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मलेशिया की टीम 2 गेंदों पर 1 ही रन बना पाई थी तब बारिश ने दस्तक दी और यह मैच फिर शुरू नहीं हो पाया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें