फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटWTC फाइनल के लिए केनिंगटन ओवल पहुंची भारतीय टीम, बीसीसीआई ने शेयर की तस्वीर

WTC फाइनल के लिए केनिंगटन ओवल पहुंची भारतीय टीम, बीसीसीआई ने शेयर की तस्वीर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 7 जून से केनिंगटन ओवल में में खेला जाना है। इस महामुकाबले के लिए टीम इंडिया ओवल पहुंच गई है। बीसीसीआई ने इसकी जानकारी दी।

WTC फाइनल के लिए केनिंगटन ओवल पहुंची भारतीय टीम, बीसीसीआई ने शेयर की तस्वीर
Lokesh Kheraलाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 04 Jun 2023 02:32 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप यानी डब्ल्यूटीसी का फाइनल मुकाबला 7 जून से केनिंगटन ओवल में में खेला जाना है। इस महामुकाबले के लिए टीम इंडिया ओवल पहुंच गई है, इसकी जानकारी बीसीसीआई ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ओवल की तस्वीर पोस्ट करते हुए दी। जानकारी के लिए बता दें, आईपीएल 2023 के खत्म होने के बाद इस खिताबी जंग के लिए कप्तान रोहित शर्मा समेत सभी खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंच गए थे, ओवल से पहले टीम इंडिया अरुणडेल कासल क्रिकेट क्लब में प्रैक्टिस कर रही थी।

पैट कमिंस का सनसनीखेज दावा, कहा- IPL की वजह से इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ रहे खिलाड़ी

 

 

ओवल के इस मैदान पर टीम इंडिया का ट्रैक रिकॉर्ड भी बेहद खराब रहा है। यहां खेले 14 में 2 ही मुकाबलों में भारत को जीत प्राप्त हुई है, जबकि 5 मुकाबले भारत केनिंगटन ओवल में हारा है। टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर यह है कि उन्होंने यहां आखिरी मैच 2021 में ही जीता था। ऐसे में भारत के हौसले ऑस्ट्रेलिया से बुलंध होंगे।

WTC फाइनल के जरिए क्या भारतीय टेस्ट टीम में जगह पक्की कर पाएंगे अजिंक्य रहाणे?

WTC फाइनल के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के स्क्वॉड का ऐलान हो चुका है। दोनों टीमें इस प्रकार है-

भारतीय टीम इस प्रकार है- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट 

IPL में रोहित शर्मा से क्या सीखे कैमरून ग्रीन, विराट कोहली को WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के लिए बताया खतरा

स्टैंडबाय खिलाड़ी: यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार और सूर्यकुमार यादव

ऑस्ट्रेलिया की टीम इस प्रकार है- पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स केरी (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन,  स्कॉट बोलैंड, नाथन लियोन और टॉड मर्फी, 

स्टैंडबाय खिलाड़ी: मिच मार्श और मैथ्यू रेनशॉ

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें