फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटINDvSL: श्रीलंका से मिली चौंकाने वाली हार के बाद कुछ ऐसा बोले विराट

INDvSL: श्रीलंका से मिली चौंकाने वाली हार के बाद कुछ ऐसा बोले विराट

चैम्पियंस ट्रॉफी में गुरुवार को श्रीलंका ने भारत को सात विकेट से हराया। टीम इंडिया ने 322 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे श्रीलंकाई टीम ने 48.4 ओवर में तीन विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।

Namita.shuklaलाइव हिन्दुस्तान टीम,लंदनFri, 09 Jun 2017 09:35 AM

हार पर कुछ ऐसा बोले कप्तान विराट

हार पर कुछ ऐसा बोले कप्तान विराट1 / 4

चैम्पियंस ट्रॉफी में गुरुवार को श्रीलंका ने भारत को सात विकेट से हराया। टीम इंडिया ने 322 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे श्रीलंकाई टीम ने 48.4 ओवर में तीन विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। मैच के बाद कप्तान विराट कोहली ने संकेत दिए हैं कि अगले मैच में टीम में कुछ अहम बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजों का बचाव करते हुए श्रीलंकाई बल्लेबाजी को जीत का क्रेडिट दिया।

शिखर धवन (125), रोहित शर्मा (78) और महेंद्र सिंह धौनी (63) की पारियों के दम पर टीम इंडिया ने 50 ओवर में छह विकेट पर 321 रन बनाए। इस विराट ने कहा, 'मुझे खुद लगा था कि हमने बड़ा स्कोर बनाया है। हमारे गेंदबाजों ने भी अच्छी गेंदबाजी की। लेकिन अगर बल्लेबाज (श्रीलंकाई) आएं और इस तरह की क्रिकेट खेलें तो आपके पास करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं होता है। सभी बल्लेबाजों ने बढ़िया बल्लेबाजी की और इसका उन्हें क्रेडिट दिया जाना चाहिए।'

INDvSL: श्रीलंका ने निकाली टीम इंडिया की अकड़, सात विकेट से हराया

SL के खिलाफ ऐसे खेली टीम IND: धवन ने 128 गेंदों में 125, रोहित ने 79 में 78, फिर दिखा माही शो

आगे की स्लाइड में पढ़ें विराट ने इस हार के बारे में और क्या कहा...

कभी-कभी बोलना पड़ा 'वेरी वेल प्लेड'

कभी-कभी बोलना पड़ा 'वेरी वेल प्लेड'2 / 4

विराट बोले, 'मैं पहले भी कह चुका हूं कि ये चैम्पियंस ट्रॉफी है और दुनिया की आठ चैम्पियन टीम के खिलाफ खेल रहे हैं। इसकी कोई गारंटी नहीं हो सकती कि आप हर मैच जीतेंगे ही। आप जब मैच हारते हैं, तो आपको निगेटिव बातें नजर आती हैं। मुझे लगता है हमने शानदार बल्लेबाजी की।' विराट ने कहा, 'हम शुरुआत में पारी को मजबूती देते हैं और फिर खुलकर खेलते हैं और इसी तरह हम खेलते आए हैं। हम ऐसी टीम नहीं हैं जो शुरू से ही अटैकिंग बल्लेबाजी करें। लेकिन अगर कोई टीम आए और शुरू से ही अग्रेसिव बल्लेबाजी करे और अपने प्लान के हिसाब से पारी को आगे बढ़ाए तो आपको बोलना ही पड़ता है 'वेरी वेल प्लेड'।' आगे की स्लाइड में पढ़ें टीम कॉम्बिनेशन को लेकर क्या बोले विराट...

टीम कॉम्बिनेशन को लेकर सोचना होगा

टीम कॉम्बिनेशन को लेकर सोचना होगा3 / 4

विराट ने कहा, 'हमें बैठकर सोचना होगा कि हम विरोधी टीम के खिलाफ किस कॉम्बिनेशन के साथ उतरें, मैं पहले भी कह चुका हूं कि हमारे सामने सभी ऑप्शन खुले हुए हैं। हमारे दिमाग में कुछ बातें थी, जो पहले मैच में काम कर गईं और इस मैच में ऐसा नहीं हुआ। काफी बातों पर चर्चा की गई है और इस पर भी बात हुई है कि हमें किस कॉम्बिनेशन के साथ खेलना है। गेंदबाजी में और बैलेंस लाने के लिए अगर कुछ बदलाव करने पड़े तो हम करेंगे। हमारे पास अच्छे 15 खिलाड़ी मौजूद हैं और ऐसे में हम कॉम्बिनेशन को लेकर बात करेंगे।' आगे की स्लाइड में पढ़ें विराट ने आगे के मैच को लेकर क्या कहा...

हर मैच क्वॉर्टर फाइनल जैसा

हर मैच क्वॉर्टर फाइनल जैसा4 / 4

विराट ने कहा, 'अब हमारे ग्रुप में सबकुछ बहुत एक्साइटिंग हो गया है। चारों टीमों के लिए आने वाले मैच क्वॉर्टर फाइनल जैसे हैं। जो भी टीम जीतेगी वो सेमीफाइनल में पहुंचेगी। सभी टीमों के पास 2-2 प्वॉइंट्स हैं। ये खिलाड़ियों के साथ-साथ फैन्स के लिए भी एक्साइटिंग होगा।'