फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIPL 2021: रैना ने जड़ा ऐसा छक्का कि धुआं उड़ गया, शेयर किया वीडियो

IPL 2021: रैना ने जड़ा ऐसा छक्का कि धुआं उड़ गया, शेयर किया वीडियो

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के फेज-2 के आगाज में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। 19 सितंबर से युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) में आईपीएल 2021 का दूसरा फेज खेला जाना है, जिसका पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स...

IPL 2021: रैना ने जड़ा ऐसा छक्का कि धुआं उड़ गया, शेयर किया वीडियो
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 03 Sep 2021 01:24 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के फेज-2 के आगाज में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। 19 सितंबर से युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) में आईपीएल 2021 का दूसरा फेज खेला जाना है, जिसका पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) और मुंबई इंडियंस के बीच होगा। सीएसके की टीम सबसे पहले इस टूर्नामेंट के लिए यूएई पहुंची और तैयारियों में जुट चुकी है। सीएसके ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें सुरेश रैना का एक ऐसा छक्का है, जिसने धुआं उड़ा डाला। इस वीडियो की क्लिप रैना ने ट्विटर पर शेयर की और साथ ही एक मशहूर हिंदी गाना भी कैप्शन में लिखा।

रैना ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'हर फिक्र को धुएं में उड़ाता चला गया।' रैना इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। उन्होंने धोनी के साथ ही 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। रैना आईपीएल 2020 में नहीं खेले थे, लेकिन आईपीएल 2021 के पहले फेज में खेलते नजर आए थे। उनके शॉट को देखकर ऐसा लग रहा है कि वह अच्छे टच में हैं और ऐसे में उनकी फॉर्म सीएसके के लिए काफी अहम साबित हो सकती है।

 

रैना को मिस्टर आईपीएल के नाम से भी जाना जाता है। रैना ने कुल 200 आईपीएल मैच खेले हैं और इस दौरान 33.07 की औसत और 136.89 के स्ट्राइक रेट से कुल 5491 रन बनाए हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रैना तीसरे नंबर पर हैं। उनसे ज्यादा रन बस विराट कोहली (6076) और शिखर धवन (5577) ने बनाए हैं। आईपीएल 2021 के फेज-1 की बात करें तो रैना ने छह पारियों में 24.60 की औसत और 126.80 के स्ट्राइक रेट से 123 रन बनाए हैं, जिसमें एक हाफसेंचुरी शामिल है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें