फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटCSK का दामन छोड़ इंग्लैंड लौटा ये क्रिकेटर, भारत के खिलाफ सीरीज की करेगा तैयारी

CSK का दामन छोड़ इंग्लैंड लौटा ये क्रिकेटर, भारत के खिलाफ सीरीज की करेगा तैयारी

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के लिए इस सीजन में अब मार्क वुड खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। वुड स्वदेश लौट गए हैं, जहां वो इंग्लिश टीम के समर सीजन की तैयारियों में जुटेंगे।...

CSK का दामन छोड़ इंग्लैंड लौटा ये क्रिकेटर, भारत के खिलाफ सीरीज की करेगा तैयारी
लाइव हिन्दुस्तान टीम,जयपुरWed, 09 May 2018 09:03 AM
ऐप पर पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के लिए इस सीजन में अब मार्क वुड खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। वुड स्वदेश लौट गए हैं, जहां वो इंग्लिश टीम के समर सीजन की तैयारियों में जुटेंगे। इस सीजन में मार्क वुड ने सीएसके के लिए महज एक ही मैच खेला। वुड ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ ओपनिंग मैच खेलने के बाद टीम के लिए कोई मैच नहीं खेला। इस मैच में सीएसके ने जीत दर्ज की थी।

IPL की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें... 

मार्क वुड ने कहा, 'इंग्लिश समर सीजन की तैयारी के लिए मैं इंग्लैंड लौट रहा हूं। टेस्ट टीम में वापसी के लिए मैंने कड़ी मेहनत की है और अभी मैं सीएसके टीम में भी नहीं खेल रहा हूं। मैं इसलिए स्वदेश लौट कर डरहम के लिए खेलूंगा, उम्मीद करता हूं टेस्ट टीम में मेरी वापसी हो जाएगी।'

IPL2018: राहुल के नाम ये अनचाहा रिकॉर्ड, जानिए क्या कहते हैं आंकडें

IPL2018: दादी की मौत के बावजूद खेला ये क्रिकेटर, चार विकेट लेकर उन्हें किए समर्पित

वुड ने आखिरी टेस्ट मैच इसी साल मार्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। वुड ने इंस्टाग्राम पर खास मेसेज शेयर करते हुए महेंद्र सिंह धौनी का भी जिक्र किया। उन्होंने लिखा, 'मेरे लिए वो गर्व का मौका था, जब महेंद्र सिंह धौनी ने मुझे सीएसके की कैप दी थी। इस साल हालांकि मुझे ज्यादा मौका नहीं मिला, लेकिन उम्मीद करता हूं कि आने वाले साल में मुझे ज्यादा मौका मिलेगा।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें