फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटभारतीय तेज गेंदबाजों के फैन हुए इयान चैपल, कह डाली ये बड़ी बात

भारतीय तेज गेंदबाजों के फैन हुए इयान चैपल, कह डाली ये बड़ी बात

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान इयान चैपल का मानना है कि भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण किसी भी परिस्थिति में शानदार प्रदर्शन कर सकती है। भारत ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका को टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराया है और...

भारतीय तेज गेंदबाजों के फैन हुए इयान चैपल, कह डाली ये बड़ी बात
एजेंसी,नई दिल्लीMon, 28 Oct 2019 01:42 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान इयान चैपल का मानना है कि भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण किसी भी परिस्थिति में शानदार प्रदर्शन कर सकती है। भारत ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका को टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराया है और आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। सीरीज में स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा विकेट लिए। लेकिन तेज गेंदबाजों में मोहम्मद शमी और उमेश यादव ने कमाल की गेंदबाजी की। भारत ने अपने स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी के बावजूद दक्षिण अफ्रीका को शिकस्त दी। 

चैपल ने क्रिकइंफो के लिए अपने कॉलम में लिखा, “भारत के तेज गेंदबाजों ने यहां तक कि जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी के बावजूद अपने खेल में एक नया आयाम जोड़ा है। कई सालों की योजना और कई अकादमियों के आने के बाद भारत ने आखिरकार तेज गेंदबाजों का एक समूह बनाया है जो कि दुनिया में कहीं भी प्रतिस्पर्धा कर सकता है।” 

टेस्ट में टॉस को लेकर दिए बयान पर बुरे फंसे डुप्लेसी, हो गए ट्रोल

चैपल ने कहा, ''भारतीय गेंदबाजी आक्रमण का कोई जवाब नहीं है। भारत के पास हमेशा से अच्छे स्पिनर थे लेकिन अब बेहतरीन तेज गेंदबाज भी आ गए हैं। हार्दिक पांड्या हरफनमौला की कमी पूरी करते हैं लिहाजा यह भारतीय आक्रमण किसी भी मैदान पर कहर बरपा सकता है।''

उन्होंने लिखा, “बुमराह जब फिट हों, अथक मोहम्मद शमी, बहुत बेहतर हो चुके इशांत शर्मा और रफ्तार से भरे उमेश यादव भारत की तेज गेंदबाजी आक्रमण की शानदार चौकड़ी बनाता है।”  चैपल ने कहा, “ये तेज गेंदबाज भारत की हमेशा से मजबूत स्पिन बॉलिंग के साथ जुड़कर एक ऐसा बॉलिंग यूनिट तैयार करते हैं, जिसका मेल आपको दुनिया के अन्य देशों में देखने को नहीं मिलता है।” 

'शाकिब अल हसन पर नहीं होगी कानूनी कार्रवाई, उन्हें नोटिस का जवाब देना होगा'

इसके साथ ही इयान चैपल ने कहा कि सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के भारत के जज्बे से दूसरी महत्वाकांक्षी टीमों को सीखना चाहिए ताकि टेस्ट प्रारूप सुरक्षित रहे। चैपल ने 'ईएसपीएन क्रिकइन्फो' में अपने कालम में लिखा, ''टेस्ट क्रिकेट के भविष्य को बचाना है तो खेल का स्तर ऊंचा रखना होगा। भारत को प्रतिभाओं का विशाल पूल, अपार आर्थिक संसाधन और आईपीएल होने से काफी फायदा है। दूसरी टीमें भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का जज्बा भारत से सीख सकती हैं।''

उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली की खास तौर पर तारीफ करते हुए कहा, ''भारत के पास विराट कोहली जैसा कप्तान है जो मोर्चे से अगुवाई करता है। लगातार अच्छा खेलने की कोहली की ललक से दूसरों को प्रेरणा मिलती है।''

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें